रोमन रेंस के ब्रांड का होगा ऐलान, WWE ने ड्राफ्ट में शामिल होने वाले सुपरस्टार्स और रूल्स का किया खुलासा

WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

WWE ड्राफ्ट की शुरुआत इस हफ्ते SmackDown के साथ होने वाली है और हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि कंपनी ने फैंस के लिए क्या प्लान करके रखा है। पिछले कुछ सालों में ड्राफ्ट का इंतजार सभी को काफी बेसब्री से होता है। इससे प्रमोशन के पास मौका होता है कि वो नई फिउड की शुरुआत कर सकते हैं।

Ad

हाल ही में WWE ने 2020 ड्राफ्ट के रूल्स और पूल का खुलासा कर दिया है। पिछले साल की तरह इस साल भी WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टेफनी मैकमैहन ही SmackDown और Raw में ड्राफ्ट को होस्ट करेंगीं।

यह भी पढ़ें: 72 WWE सुपरस्टार्स जो 2016 में हुए ड्राफ्ट का हिस्सा थे, वो 2020 में अब कहां हैं?

WWE ड्राफ्ट के रूल्स इस प्रकार हैं:

1) 2020 ड्राफ्ट में 60 से ज्यादा मेल सुपरस्टार्स, फीमेल सुपरस्टार्स और टैग टीम्स को जगह दी गई है।

2) SmackDown में 20 से ज्यादा सुपरस्टार्स ड्राफ्ट किए जा सकते हैं, तो Raw में 30 से ज्यादा सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट कर सकते हैं।

3) दोनों शो की टाइमिंग को देखते हुए SmackDown जब भी दो सुपरस्टार्स को चुने जाएंगे, तो Raw को तीन सुपरस्टार्स चुनने का मौका मिलेगा।

4) टैग टीम्स को एक ही काउंट किया जाएगा। हालांकि अगर फॉक्स या फिर यूएसए नेटवर्स WWE की सहय से चाहें तो टीम में से एक सुपरस्टार को भी चुन सकती है।

5) जिन सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में नहीं चुना जाएगा, उन्हें उसी वक्त फ्री एजेंट घोषित कर दिया जाएगा और वो अपने पसंदीदा ब्रांड में जा सकते हैं।

Ad

WWE SmackDown में जो सुपरस्टार्स ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे

असुका, बियांका ब्लेयर, डैना ब्रुक, हम्बर्टो कारिलो, द हर्ट बिजनेस (बॉबी लैश्ले, शेल्टन बेंजामिन, सेड्रिक एलेक्जेंडर और MVP), मिकी जेम्स, ड्रू मैकइंटायर, मर्फी, रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो, रिकोशे, सैथ रॉलिंस, मैंडी रोज, एंजल गार्जा, शायना बैजलर और नाया जैक्स, इलायस, ड्रू गुलक, हैवी मशीनरी (ओटिस और टकर), लूचा हाउस पार्टी (कलिस्टो, ग्रेन मेटालिक और लिंस डोराडो), रोमन रेंस, नेओमी, द न्यू डे (बिग ई, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स), शॉर्टी जी, एजे स्टाइल्स, जे उसो, साशा बैंक्स।

यह भी पढ़ें: 5 खतरनाक रेसलिंग मूव्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हुए

WWE Raw में जो सुपरस्टार्स ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे

एंड्राडे, एलिस्टर ब्लैक, अपोलो क्रूज, डब्बा काटो, डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड, एरिक, शार्लेट फ्लेयर, बिली के, लाना, कीथ ली, रिडिक मॉस, नटालिया, टाइटस ओ नील, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, आर ट्रुथ, रेट्रीब्यूशन (मुस्तफा अली, टी-बार, मेस, स्लैपजैक, रेकनिंग और रिटैलिएशन), द रायट स्क्वाड (रूबी रायट और लिव मॉर्गन), पेयटन रॉयस, अर्टुरो रुएस, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड), अकीरा टोजावा, जेलिना वेगा, बेली, एलेक्सा ब्लिस, डेनियल ब्रायन, कार्मेला, किंग कॉर्बिन, निकी क्रॉस, लेसी इवांस, जैफ हार्डी, द मिज -जॉन मॉरिसन, ब्रे वायट, मैट रिडल, शिंस्के नाकामुरा-सिजेरो, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, टमिना और सैमी जेन।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications