रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर ना सिर्फ WWE चैंपियनशिप को जीता, इतिहास भी रचा। साथ में वो पहले स्कॉटलैंड के सुपरस्टार बन गए हैं जिसने कंपनी में रहते हुए इतना बड़ा टाइटल जीता हो। अब ड्रू ने द रॉक को थैंक्यू बोला है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE छोड़ चुके हैं
इस खिताब और मुकाम तक पहुंचे के लिए ड्रू मैकइंटायर को लंबा इंतजार और कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लगभग 9 साल पहले कंपनी से ड्रू को बाहर किया गया। फिर उन्होंने खुद को बेहतर किया और NXT में कदम रखा। NXT में उन्होंने टाइटल जीतकर साबित किया कि वो मेन रोस्टर में बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।
मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद धीरे-धीरे पुछ मिला। साल 2020 की रॉयल रंबल को जीत उन्होंने लैसनर को चैलेंज किया और जो काम रोमन रेंस तक रेसलमेनिया में नहीं कर पाए थे वो ड्रू ने किया। पिछले साल दिग्गज द रॉक से TMZ में पूछा गया था कि उनकी नजर में ऐसा कोई सुपरस्टार हैं जिसको वो आने वाले समय में बड़ा रेसलर देखते हैं, जिसके जवाब में द रॉक ने ड्रू मैकइंटायर का नाम लिया था। अब WWE चैंपियन ने TMZ से बात करते हुए कुछ बातें कहीं है।
तुम लोगों ने कुछ वक्त पहले रॉक के साथ कुछ पोस्ट किया था। जिसमें आप लोगों ने पूछा था कि ब्रेक आउट स्टार कौन होगा। तब उन्होंने ड्रू मैकइंटायर का नाम लिया था। हालांकि तब मैं कुछ नहीं था और कुछ नहीं कर रहा था, मैंने खुद को अच्छी तरह दिखाया भी नहीं था। पिछले कुछ महीनों में मेरे अंदर बदलाव आया है।
इसके अलावा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने ये भी कहा कि विंस मैकमैहन और द रॉक लोगों में वो देख लेते हैं जो कोई और नहीं देख पाता।
ये काफी मजेदार है, विंस मैकमैहन और द रॉक वो सब चीज़ें किसी भी इंसान में देख लेते हैं जो कोई और नहीं देख पाता है बल्कि आप भी नहीं देख पाते हैं। मैं थैंक्यू बोलना चाहता हूं कि आप लोगों ने कुछ मेरे अंदर देखा।
खैर, ड्रू मैकइंटायर अब चैंपियन बन गए हैं और उनका सपना सच हो चुका है, लेकिन अब देखना काफी रोचक होगा कि कितने दिनों तक ये अपने टाइटल को डिफेंड कर पाते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं