Elimination Chamber 2014: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2014) इवेंट काफी जबरदस्त रहा था। इस शो में शानदार टैग टीम और सिंगल्स मैच देखने को मिले। इसके अलावा मेन इवेंट में हुआ Elimination Chamber मैच भी फैंस को खूब पसंद आया। खैर, इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2014 इवेंट की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।
WWE Elimination Chamber 2014 हाइलाइट्स
प्री-शो
- कोडी रोड्स और गोल्डस्ट ने एक टैग टीम मैच में रायबैक और कर्टिस एक्सल का सामना किया था। इस मैच में कोडी ने अपना फिनिशर क्रॉस रोड्स लगाकर कर्टिस एक्सल को पिन किया और जीत दर्ज की।
मुख्य शो:
- बिग ई और जैक स्वैगर के इंटरकॉन्टिनेटल चैंपियनशिप मैच के साथ शो की शुरुआत देखने को मिली। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा। अंत में बिग ई ने अपना फिनिशर बिग एंडिंग लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की।
- बिली गन और रोड डॉग का द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। दो अलग-अलग जनरेशन की टीमों को आमने-सामने देखना खास रहा। उन्होंने मिलकर इस मैच को रोचक बनाया। अंत में जिमी ने रोड डॉग पर सुपरकिक लगाई और बिली गन ने इसका फायदा उठाकर रोलअप की मदद से जीत दर्ज करते हुए टाइटल्स को रिटेन किया।
- टाइटस ओ'नील और डैरन यंग के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मुकाबला 8 मिनट 17 सेकंड्स तक चला और यहां टाइटस ने अपना फिनिशर क्लैश ऑफ द टाइटस लगाया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की।
- द शील्ड और वायट फैमिली के बीच तगड़ा 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच ने सभी फैंस का दिल जीता क्योंकि दो टॉप फैक्शन्स को आमने-सामने आने का मौका मिला। इस मैच में रोमन रेंस ने ब्रे वायट पर स्पीयर लगाने का प्लान बनाया। बीच में ल्यूक हार्पर आ गए और उनपर स्पीयर लग गया। इस इंटरफेरेंस का फायदा ब्रे ने उठाया और सिस्टर एबीगेल लगाकर रोमन को पिन करते हुए जीत दर्ज की। रोमन रेंस की टीम की हार होना शॉकिंग रहा।
- एजे ली और कैमरन के बीच डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में टमीना स्नूका ने इंटरफेयर किया और कैमरन पर हमला कर दिया। इससे DQ द्वारा कैमरन की जीत हुई लेकिन एजे ली ने अपना टाइटल रिटेन रखा।
- बतिस्ता और एल्बर्टो डेल रियो के बीच सिंगल्स मैच हुआ था। यह मैच काफी तगड़ा रहा लेकिन जल्दी खत्म हो गया। इस मैच के अंत में बतिस्ता ने डेल रियो को टर्नबकल में धक्का दे दिया और फिर बतिस्ता बॉम्ब द्वारा धराशाई किया। साथ ही पिन करते हुए जीत हासिल की।
- मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, सिजेरो, डेनियल ब्रायन, शेमस और क्रिश्चियन के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच देखने को मिला था। सिजेरो और शेमस ने मैच की शुरुआत की और फिर डेनियल ब्रायन, क्रिश्चियन, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन एक-एक करके इसमें शामिल हुए। अंत में रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और डेनियल ब्रायन बचे थे। वायट फैमिली ने आकर जॉन सीना पर हमला किया और ऑर्टन ने फायदा लगाकर उन्हें पिन करते हुए एलिमिनेट कर दिया। वायट फैमिली को बाहर निकालते समय केन अंदर घुसे। उन्होंने डेनियल पर हमला किया और फिर रैंडी ने उनपर RKO लगाकर पिन किया। साथ ही टाइटल रिटेन रखा। ऑर्टन को चीटिंग के कारण जीत मिली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।