WWE Elimination Chamber 2019 के लिए तय किए गए 3 सबसे बेकार मुकाबले

aj style and kofi kingston

एलिमिनेशन चैंबर WWE द्वारा आयोजित किए जाने वाले अन्य पे-पर-व्यू की तुलना में कम लोकप्रिय है, जिस कारण इस पे-पर-व्यू के ऊपर WWE इतना ध्यान नहीं देती। फिर भी इतिहास में एलिमिनेशन चैंबर के दौरान कई शानदार मुकाबला देखने को मिले हैं। एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू में अधिकतम 2 या 3 एलिमिनेशन मुकाबले देखने को मिलते हैं, जो पूरे शो के आकर्षण का केंद्र होते हैं, इनको छोड़कर बाकी सब साधारण मुकाबले बिना बड़े रैसलर की उपस्थिति के कोई भी दर्शक देखना पसंद नहीं करता।

Ad

इस बार के एलिमिनेशन चैंबर में एक दो मुकाबलों को छोड़कर शेष सभी मुकाबले ऐसे तय किए गए, जो शायद ही लोग देखना चाहते हैं और इन मुकाबलों को लेकर WWE द्वारा कोई विशेष स्टोरीलाइन नहीं दिखाई गई, ऐसे में लोग किस प्रकार इन मुकाबलों को देखना पसंद करेंगे।

आइए जानते हैं उन 3 मुकाबलों के बारे में, जो लोगों को एलिमिनेशन चैंबर के दौरान शायद ही पसंद आए।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बैरन कॉर्बिन

braun strowman and baron corbin

WWE द्वारा इस मुकाबले को एलिमिनेशन चैंबर से पहले कई बार दिखाया जा चुका है। इस कारण इस मुकाबले को लेकर WWE दर्शकों के मन में ज्यादा उत्साह नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी अच्छा पुश मिलने के बाद अचानक से उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप की रेस से अलग कर दिया गया, जो उनके चाहने वालों के लिए निराशा की बात है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच स्टोरीलाइन लंबे समय से देखने को मिल रही है, बस WWE ने इस बार ड्रू मैकइंटायर और कर्ट एंगल को भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बना दिया।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच इस मुकाबले में आकर्षण का केंद्र सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन ही होने वाले हैं, WWE दर्शक इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा किए जा सकने वाली तबाही को देखने में रुचि लेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 क्रूजरवेट चैंपियनशिप मुकाबला

buddy marfi

WWE ने एक अन्य मुकाबला क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर में रखा है। जिसमें क्रूजरवेट चैंपियन बडी मर्फी अपनी चैंपियनशिप अकीरा टोजावा के सामने बचाते हुए नजर आएंगे। इस बात में कोई भी शक नहीं है कि बडी मर्फी और अकीरा टोजावा दोनों ही कमाल के इन-रिंग परफॉर्मर हैं लेकिन लंबे समय से क्रूजरवेट डिवीजन में कुछ नया देखने को नहीं मिला है, जिस कारण WWE दर्शक भी इस डिवीजन में होने वाले मुकाबलों को देखना इतना पसंद नहीं करते।

Ad

कुछ समय पहले जब नेविल जैसे रैसलर क्रूजरवेट डिवीजन में थे, उस समय लोगों द्वारा इस डिवीजन को काफी पसंद किया जा रहा था। किंतु आज अच्छे रैसलर होने के बावजूद अच्छी स्टोरीलाइन न होने के कारण क्रूजरवेट डिवीजन को देखना पसंद नहीं किया जाता। इसके अलावा किक ऑफ शो में होने की वजह से भी इस मैच पर कम ही ध्यान दिया जाएगा।

#1 रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबला

ronda rousey vs. ruby riott

कुछ समय पहले तक जहां रोंडा राउजी की स्टोरीलाइन बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के साथ देखने को मिल रही थी। वहीं अचानक से WWE ने रायट स्क्वॉड की मेंबर रूबी रायट के साथ रोंडा राउजी का मुकाबला एलिमिनेशन चैंबर के लिए तय कर दिया। 2 सप्ताह पहले हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रोंडा राउजी ने अकेले ही रायट स्क्वॉड की अन्य 2 सदस्य, लिव मॉर्गन और साराह लोगन को हरा दिया, जिसके बाद WWE ने रोंडा राउजी का मुकाबला रूबी रायट के साथ तय कर दिया।

हर कोई जानता है कि इस मुकाबले में रूबी रायट के जीतने की कोई भी संभावना नहीं है,और रोंडा राउजी आसानी से अपनी विमेंस चैंपियनशिप बचा लेंगी। यही वजह है कि कोई भी दर्शक इस मुकाबले को देखना नहीं चाहता। हां, यदि WWE इस मुकाबले के दौरान बैकी लिंच का इंटरफेयर दिखा दें तो यह दर्शकों के लिए हैरान कर देने वाला पल होगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications