साल 2019 का दूसरा पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर भारत मे सोमवार सुबह शुरू होगा। एक बेहतरीन रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद WWE अपना मोमेंटम बनाए रखते हुए दर्शकों के लिए एक शानदार शो पेश करना चाहेगी। शो के लिए कुल 7 मैच बुक किये गए हैं। इस शो के लिए यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर, बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और शार्लेट फ्लेयर जैसे मुख्य स्टार्स बुक नहीं किये गए।
शो के लिए जो मुख्य मैच बुक किये गए हैं उनमें - नाया जैक्स और टैमिना बनाम द रायट स्क्वॉड (लिव मॉर्गन और साराह लोगन) बनाम मैंडी रोज़ और सोन्या डैविल बनाम द आइकॉनिक्स (बिली के और पेटन रॉयस) बनाम बेली और साशा बैंक्स बनाम नेओमी और कार्मेला, पहली बार महिला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ते दिखाई देंगी।
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द मिज़ और शेन मैकमैहन का सामना द उसोज़ के लिए खिताबी मैच होगा। WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए क्रूज़रवेट चैंपियन बडी मर्फी का सामना अकीरा टोज़ावा से होगा। रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी अपना खिताब रूबी रायट के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले, लियो रश के साथ मिलकर फिन बैलर के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना उतरेंगे। बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच नो डिसक्वालीफिकेशन मैच रखा गया है। शो के मुख्य इवेंट में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन अपना खिताब एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन, समोआ जो और कोफी किंग्सटन के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर मैच में डिफेंड करते दिखाई देंगे।
कई टॉप स्टार्स की गैरमौजूदगी के बाद भी मैच कार्ड दिलचस्प दिखाई दे रहा है और ये मैच शो का स्तर ऊंचा उठा सकते हैं। कई मैच के नतीजों का अनुमान लगाना मुश्किल है तो कइयों में दूसरे स्टार्स दखल दे सकते हैं।
ये रहे एलिमिनेशन मैच मैच का प्रीव्यू।
#7 WWE विमेंस टैग टीम एलिमिनेशन चैंबर मैच
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में हमें पहली महिला टैग टीम टीम चैंपियन मिलेगी। इस खिताब के लिए कुल छह महिला टीम रिंग में आमने-सामने होंगी।
नाया जैक्स और टैमिना बनाम द रायट स्क्वॉड (लिव मॉर्गन और सारा लोगन) बनाम मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल बनाम द आइकॉनिक्स (बिली के और पेटन रॉयस) बनाम बेली और साशा बैंक्स बनाम नेओमी और कार्मेला पहली बार महिला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ते दिखाई देंगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं