WWE Elimination Chamber: Perth 2024 मैचकार्ड, भारत में कब, कहां, कितने बजे और कैसे लाइव देखा जा सकता है?

WWE
WWE Elimination Chamber 2024 को भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं

WWE: एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber: Perth) साल 2024 में होने वाला दूसरा प्रीमियम लाइव इवेंट है और रेसलमेनिया (WrestleMania XL) से पहले यह आखिरी शो भी होगा। इसी वजह से इसका बेसब्री से इंतजार किया है और कंपनी ने भी इसे यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

Ad

Elimination Chamber: Perth के लिए 5 धमाकेदार मैचों को बुक किया गया है, जिसमें 4 मैच मेन शो और एक मुकाबला किक-ऑफ शो के दौरान देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक खास सैगमेंट भी होने वाला है। इस बीच हम आपको आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के प्रसारण को लेकर अहम जानकारी देने वाले हैं।

WWE Elimination Chamber: Perth का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

24 फरवरी 2024 को Elimination Chamber: Perth का आयोजन होने वाला है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट पर्थ, ऑस्टेलिया के ऑप्टस स्टेडियम से लाइव आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 हज़ार से ज्यादा फैंस इस ऐतिहासिक इवेंट को स्टेडियम से लाइव देखने वाले हैं।

WWE Elimination Chamber: Perth को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है?

आपको बता दें कि Elimination Chamber: Perth के लाइव प्रसारण को आप भारत में शनिवार, 24 फरवरी को देख सकते हैं। टीवी पर फैंस इस प्रीमयम लाइव इवेंट को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इंग्लिश, हिंदी और तमिल-तेलुगु में देख सकते हैं। किक-ऑफ शो की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे होगी और 3:30 बजे से मेन शो की शुरुआत होगी।

ऑन-लाइन फैंस Elimination Chamber को सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स भी मिलेंगे।

Ad

WWE Elimination Chamber: Perth का मैचकार्ड?

1: मेंस Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, एलए नाइट, केविन ओवेंस और लोगन पॉल हिस्सा लेने वाले हैं। (इस मैच का विजेता WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज करेगा)

2: विमेंस Elimination Chamber मैच में बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, टिफनी स्ट्रैटन, राकेल रॉड्रिगेज़ और नेओमी हिस्सा लेने वाली हैं। (इस मैच को जीतने वाली सुपरस्टार WrestleMania XL में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली को चैलेंज करेंगीं)

3: जजमेंट डे (फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट) vs टायलर बेट और पीट डन - अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच

4: रिया रिप्ली vs नाया जैक्स - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

5: "The Grayson Waller Effect" में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे।

6: काबुकी वॉरियरर्स (ओस्का और कायरी सेन) vs इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे - विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications