WWE Elimination Chamber 2024: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE Elimination Chamber 2024 के लिए सभी उत्साहित हैं
WWE Elimination Chamber 2024 के लिए सभी उत्साहित हैं

Elimination Chamber 2024: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) इवेंट के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। यह शो पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में देखने को मिलेगा। शो के लिए 5 मैच तय हो गए हैं और इसमें से दो Elimination Chamber मुकाबले हैं। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) शो के दौरान ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) इफेक्ट शो पर नज़र आएंगे।

सभी के मन में सवाल है कि इन मुकाबलों का अंत किस तरह से होगा। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber में होने वाले मैचों और उनके संभावित नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- काबुकी वॉरियर्स vs इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

WWE ने Elimination Chamber के प्रेस इवेंट के दौरान ऐलान किया कि काबुकी वॉरियर्स अपने विमेंस टैग टीम टाइटल को इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे के खिलाफ दांव पर लगाएंगे। यह मुकाबला प्री-शो में देखने को मिलेगा। इंडी हार्टवेल को अपने देश में टाइटल मैच मिल रहा है।

हार्टवेल और कैंडिस साफ तौर पर काबुकी वॉरियर्स को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगी। अभी ओस्का और कायरी सेन का टाइटल रन काफी अच्छा चल रहा है और ऐसे में संभावित तौर पर कोई टाइटल चेंज बुक नहीं किया जाएगा।

संभावित नतीजा: काबुकी वॉरियर्स की जीत हो सकती है

- Elimination Chamber 2024 में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट vs पीट डन और टायलर बेट (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट काफी समय से चैंपियन हैं। उन्होंने कई टीमों को हराकर अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन रखा है। अब उन्हें NXT UK के दो टॉप स्टार्स पीट डन और टायलर बेट के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। अभी तक बेट और डन ने बतौर टीम काफी अच्छा काम किया है।

उनके सामने टैग टीम के रूप में सबसे बड़ा चैलेंज अब आने वाला है। वो फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यह रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त मैच रह सकता है। पीट और बेट की टीम अच्छी है लेकिन फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट किसी तरह से जीत हासिल करके टाइटल रिटेन रख सकते हैं। अभी उन्हें चैंपियन बनाए रखना अच्छा फैसला रहेगा।

संभावित नतीजा: फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट जीत सकते हैं

- बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर vs टिफनी स्ट्रैटन vs लिव मॉर्गन vs नेओमी vs बैटल रॉयल की विजेता (WWE WrestleMania 40 में विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच पाने के लिए Elimination Chamber मैच)

बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के पास काफी समय से अच्छा मोमेंटम है। लिव मॉर्गन और नेओमी ने वापसी के बाद से प्रभावित किया है। टिफनी स्ट्रैटन ने डेब्यू करने के बाद लगातार जीत हासिल की है। अभी Raw में एक विमेंस बैटल रॉयल मैच होना है। इस मुकाबले की विजेता को भी विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह मिलेगी।

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रह सकता है। इस मैच में बैकी लिंच या लिव मॉर्गन की जीत के चांस ज्यादा लग रहे हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद बैकी लिंच का लगातार मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली और नाया जैक्स दोनों से कंफ्रंटेशन पिछले कुछ समय में देखने को मिला है। WWE ने स्टोरीलाइन की नींव रख दी है और इसी कारण बैकी को यहां जीत मिल सकती है।

संभावित नतीजा: बैकी लिंच की जीत हो सकती है

- ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन vs बॉबी लैश्ले vs एलए नाइट vs केविन ओवेंस vs लोगन पॉल (WWE WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच पाने के लिए Elimination Chamber मैच)

ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, लोगन पॉल, बॉबी लैश्ले और एलए नाइट ने अपने-अपने क्वालीफाइंग मैचों में जीत हासिल की और अब वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेंस Elimination Chamber में नज़र आएंगे। इस मुकाबले में मौजूद सभी सुपरस्टार्स इन-रिंग टैलेंट के मामले में काफी अच्छे हैं।

यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी तगड़ा साबित हो सकता है। इसमें ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की जीत के चांस काफी ज्यादा लग रहे हैं क्योंकि बाकी रेसलर्स के पास पहले से स्टोरीलाइन मौजूद है। ड्रू मैकइंटायर ने पिछले कुछ महीनों में लगातार सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज किया है और वो जीत के करीब भी आए हैं, ऐसे में उन्हें आखिर WrestleMania में सैथ के खिलाफ मैच मिल सकता है। मैकइंटायर vs रॉलिंस स्टोरीलाइन तैयार करने में WWE को दिक्कत भी नहीं आएगी।

संभावित नतीजा: ड्रू मैकइंटायर को जीत मिल सकती है

- Elimination Chamber 2024 में रिया रिप्ली vs नाया जैक्स (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

रिया रिप्ली और नाया जैक्स दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की हैं। इसी के चलते उनका अपने देश में आमने-सामने आना बड़ी चीज़ है। WWE संभावित तौर पर इस मुकाबले को मेन इवेंट में भी बुक कर सकता है। नाया जैक्स मैच में अपनी ताकत का उपयोग करके जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश कर सकती हैं।

दूसरी ओर रिया रिप्ली जरूर नाया के डॉमिनेशन को रोकने का पूरा प्रयास कर सकती हैं। रिप्ली के पास अच्छा मोमेंटम है और वो यहां जीत हासिल करते हुए WrestleMania में बतौर चैंपियन जा सकती हैं। नाया को WrestleMania के ठीक पहले चैंपियन बनाना सही नहीं होगा। इसी के चलते रिया रिप्ली को टाइटल रिटेन रखना चाहिए।

संभावित नतीजा: रिया रिप्ली जीत सकती हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now