WWE Elimination Chamber 2025 में होने वाले Unsanctioned मैच के नियम, सभी शर्तें और इसे कैसे जीता जा सकता है?

WWE Elimination Chamber में होगा Unsanctioned मैच (Photo: WWE.com)
WWE Elimination Chamber में होगा Unsanctioned मैच (Photo: WWE.com)

WWE Unsanctioned Match Rules: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कंपनी ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस के बीच एक Unsanctioned मैच को Elimination Chamber 2025 के लिए ऑफिशियल कर दिया। यह मुकाबला पहले तो कंफर्म नहीं हो रहा था, लेकिन फिर सैमी के लगातार कहने पर और किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होने पर Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने इसको ऑफिशियल कर दिया था। अब आइए आपको इस मुकाबले से जुड़ी हुई सारी शर्तें, नियम और अन्य जानकारी देते हैं। इसके जरिए जानिए कि आखिरकार जीत किस तरह से प्राप्त होगी और अगर कोई नुकसान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

Ad

सैमी ज़ेन Raw में नजर आए जहां उन्होंने SmackDown के पिछले एपिसोड में केविन ओवेंस के साथ एक मैच के चैलेंज का जवाब दिया। एडम पीयर्स ने आकर सैमी को रोका और कहा कि चूंकि ज़ेन अभी मेडिकली क्लियर नहीं हैं, तो यह मैच नहीं हो सकता है। जब पूर्व NXT सुपरस्टार नहीं माने, तो आखिरकार एडम ने सैमी और केविन के बीच एक Unsanctioned मैच को Elimination Chamber 2025 का हिस्सा बना दिया। इस मैच में रेसलर अपने विरोधी को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और इस दौरान हुए नुकसान की कोई जिम्मेदारी कंपनी की नहीं होगी।

केविन या सैमी में से किसी एक रेसलर को आखिरकार या तो पिन या सबमिट करना होगा, ताकि इसका कोई नतीजा निकल सके। अब अगर देखें तो दोनों ही रेसलर्स पुराने दोस्त हैं, लेकिन इनके बीच में दुश्मनी भी बहुत रही है। ऐसे में यह कहना कि कोई एक-दूसरे पर रहम करेगा, बुरी तरह गलत होगा। केविन ने जिस तरह का किरदार 2024 में हुए Saturday Night's Main Event के बाद से करना शुरू किया है, उसके बाद वह सैमी को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी सीमा को पार कर देंगे।

Ad

WWE Hell in a Cell 2021 में आखिरी बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में आमने-सामने आए थे केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने आखिरी बार सिंगल्स मैच WWE Hell in a Cell 2021 में लड़ा था। थंडरडोम के दौर में हुए इस मैच के दौरान कोई भी Hell in a Cell वाली शर्त नहीं थी। इस मुकाबले में सैमी ने केविन को चित किया था। यह बात और है कि इसके बाद 2 जुलाई 2021 को हुए SmackDown में एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था, जिसमें ओवेंस ने जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि क्या केविन अपना मैच जीत पाएंगे या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications