WWE Elimination Chamber पीपीवी के इतिहास में 5 बड़ी गलतियां जो देखने को मिल चुकी है

Elimination Chamber मैच
Elimination Chamber मैच

एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन पीपीवी में से एक माना जाता है और इस पीपीवी में कई यादगार पल देखने को मिल चुके हैं। इस साल 21 फरवरी (भारत में 22 फरवरी) को होने जा रहे इस पीपीवी में दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच डिफेंड किया जाना है। आपको बता दें, Elimination Chamber के स्ट्रक्चर की वजह से इसके अंदर मैच लड़ना खतरे से खाली नहीं होता।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE की 5 ऑन-स्क्रीन दुश्मनियां जो असल जिंदगी में भी जारी रही

हालांकि, पिछले कुछ सालों में WWE ने Elimination Chamber में बदलाव करके खतरे को कम करने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी इस मैच के दौरान सुपरस्टार्स के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें, Elimination Chamber के इतिहास में कई गलतियां देखने को मिल चुकी हैं और इनमें से कुछ गलतियों को फैंस ने भी नोटिस किया था। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber के इतिहास में हुए 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।

5- पहले WWE Elimination Chamber मैच में गलत पॉड का खुलना

youtube-cover
Ad

WWE के पहले Elimination Chamber मैच में केन, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको, बुकर टी और रॉब वैन डैम कम्पीट कर रहे थे। इस मैच के दौरान कई गलतियां देखने को मिली थी, खासकर, इस मैच के दौरान गलत पॉड खुल गया था। आपको बता दें, इस मैच में शॉन माइकल्स आखिरी दूसरे सुपरस्टार के रूप में एंट्री करने वाले थे और केन सबसे आखिर में मैच में एंट्री करने वाले थे।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी मे नहीं होनी चाहिए और 2 चीजें जो जरूर होनी चाहिए

हालांकि, जब मैच में शॉन माइकल्स की एंट्री का समय हुआ तो उनके बजाए केन का पॉड खुल गया था। क्रिस जैरिको उस वक्त शॉन के मैच में एंट्री करने का इंतजार कर रहे थे लेकिन केन ने मैच में एंट्री करते हुए उनपर हमला कर दिया। साल 2017 में ESPN को दिए इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र करते हुए क्रिस जैरिको ने कहा था कि इस गलती की वजह से मैच में काफी बदलाव करना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- 2015 टैग टीम Elimination Chamber मैच में कलिस्टो का पैर जंजीर में फंसना

youtube-cover
Ad

2015 टैग टीम Elimination Chamber मैच में न्यू डे 5 दूसरी टैग टीम्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे और आपको बता दें, इस मैच में 13 सुपरस्टार्स शामिल थे। इस मैच में काफी सारे सुपरस्टार्स के शामिल होने की वजह से गलती होने की संभावना जताई जा रही थी।

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां कलिस्टो बार-बार स्ट्रक्चर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि, पहली बार में ही न्यू डे के पॉड के ऊपर कलिस्टो का पैर जंजीर में जकड़ गया। इसके तुरंत बाद ही न्यू डे ने ऐसी एक्टिंग करने की कोशिश की कि उन्हीं की वजह से कलिस्टो का बैलेंस बिगड़ा था।

3- पहले Elimination Chamber मैच में ट्रिपल एच के गले पर लैंड कर गए थे रॉब वैन डैम

youtube-cover
Ad

जैसा कि हमने आपको बताया कि पहले Elimination Chamber मैच में काफी सारी गलतियां देखने को मिली थी। आपको बता दें, इस मैच में रॉब ने पॉड पर चढ़कर ट्रिपल एच को फ्रॉग स्पलैश देने की कोशिश की। हालांकि, पॉड और केज के बीच में काफी कम जगह होने की वजह से रॉब को बैठकर ही मूव देना था।

यही कारण है कि रॉब गलती से ट्रिपल एच के गले पर लैंड कर गए और इस वजह से ट्रिपल एच को काफी दर्द हुआ। यही नहीं, इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बोल भी नहीं पा रहे थे। हालांकि, इतना सब होने के बाद भी द गेम मैच में अंत तक टिके रहे और आखिर में, शॉन माइकल्स उन्हें हराकर नए चैंपियन बने।

2- आईसी टाइटल Elimination Chamber मैच में मार्क हेनरी का पॉड टूट गया

youtube-cover
Ad

2015 Elimination Chamber मैच में किंग बैरेट ने डॉल्फ जिगलर को मार्क हेनरी के पॉड की तरफ फेंका और उन्हें लगा कि उससे टकराकर जिगलर उनकी तरफ वापस आएंगे। हालांकि, जिगलर के टकराने से मार्क हेनरी का पॉड टूट गया।

इस वजह से मार्क हेनरी को समय से काफी पहले मैच में एंट्री करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह काफी बड़ी गलती थी और यह मैच भी कुछ खास नहीं था।

1- Elimination Chamber 2010 मैच में द अंडरटेकर जलने से बचे

youtube-cover
Ad

2010 Elimination Chamber मैच के दौरान काफी बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें, जब डैडमैन Elimination Chamber के अंदर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने के लिए एरीना में एंट्री कर रहे थे तो आतिशबाजी की वजह से उनके कोट में आग लग गई थी।

इसके बाद डैडमैन कोट को उतारते हुए तेजी से रिंग की तरफ बढ़े और खुद को इंजरी से बचाने के लिए पॉड के अंदर अपने शरीर में पानी डालने लगे। इसके बाद फिनोम ने स्टोन कोल्ड के ब्रोकन स्कल्स सेशंस पर इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उस वक्त वह इस घटना के जिम्मेदार क्रू मेंबर पर काफी गुस्सा थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications