1- Elimination Chamber 2013: जैक स्वैगर, क्रिस जैरिको, मार्क हेनरी, केन, रैंडी ऑर्टन, डेनियल ब्रायन (WrestleMania 29 में WWE चैंपियनशिप मैच पाने के लिए)
WWE ने Elimination Chamber 2013 से काफी ज्यादा निराश किया था। WWE ने Elimination Chamber के विजेता को WrestleMania 29 में WWE चैंपियनशिप मैच देने के लिए बुक किया था। इस मैच में स्वैगर की जीत हुई थी और हर कोई इससे निराश था। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।
मैच काफी धीमा था और इस दौरान सभी रूचि मैच से खत्म को गई थी। रैंडी ऑर्टन को हर कोई जीतते हुए देखना चाहता था। इसके बावजूद जैसे ही रैंडी ऑर्टन ने क्रिस जैरिको को एलिमिनेट किया तो जैक स्वैगर ने इसका फायदा उठाकर ऑर्टन को ही एलिमिनेट कर दिया। WWE ने यहां जरूर ही अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया था लेकिन कोई भी इस मुकाबले को याद नहीं रखना चाहता।
ये भी पढ़ें:- WWE Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खतरनाक पल
Edited by Ujjaval Palanpure