WWE Elimination Chamber 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो एलिमिनेशन चैंबर में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Elimination Chamber 2024 इवेंट शानदार रहा
WWE Elimination Chamber 2024 इवेंट शानदार रहा

Elimination Chamber 2024: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) इवेंट काफी धमाकेदार साबित हुआ। पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुए इस शो में कई अच्छे मुकाबले बुक किए गए। कंपनी ने साफ तौर पर उम्मीदों से बाहर काम किया और इसी के चलते इवेंट को जरूर याद रखा जाने वाला है।

Elimination Chamber 2024 में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली, जो फैंस को काफी पसंद आई। दूसरी ओर कुछ जगहों पर प्रशंसकों को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Elimination Chamber 2024 की अच्छी बात: मेंस और विमेंस चैंबर मैच

WWE ने शो में मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के Elimination Chamber मैचों द्वारा प्रभावित किया। शो की शुरुआत में विमेंस चैंबर मैच देखने को मिला और यह कई अच्छे मूव्स से भरा हुआ था। सभी स्टार्स ने अपने मूव्स द्वारा प्रभावित किया। अंत में फैन फेवरेट स्टार बैकी लिंच ने जीत हासिल की।

मेंस Elimination Chamber मैच कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। मैच में एजे स्टाइल्स का दखल भी देखने को मिला। अंत में जिस तरह से रैंडी ऑर्टन पर लोगन पॉल ने हमला किया, यह काफी रोचक चीज़ रही। ड्रू मैकइंटायर ने बड़ी जीत हासिल की और वो यहां जीत डिजर्व भी करते थे। दोनों ही मैचों को जरूर सालों तक याद रखा जाने वाला है।

1- बुरी बात: WWE Elimination Chamber 2024 में कोई सरप्राइज नहीं मिलना

WWE Elimination Chamber 2024 इवेंट में कई अच्छे मैच देखने को मिले। इसे मुकाबलों की क्वालिटी के लिए याद रखा जाएगा लेकिन सरप्राइज की कमी साफ तौर पर नज़र आई। अमूमन फैंस को प्रीमियम लाइव इवेंट्स में सरप्राइज की काफी ज्यादा उम्मीद रहती है।

Elimination Chamber का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ। 5 साल बाद यहां इवेंट देखने को मिल रहा था और इसी के चलते फैंस को उम्मीद थी कि शायद WWE शो को यादगार बनाने के लिए कुछ चौंकाने वाली चीज़ें करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

2- अच्छी बात: WWE Elimination Chamber में मेन इवेंट मैच

WWE Elimination Chamber 2024 के मेन इवेंट में रिया रिप्ली और नाया जैक्स के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। विमेंस स्टार्स ने इस मुकाबले द्वारा काफी प्रभावित किया। नाया जैक्स ने अपना डॉमिनेंट अंदाज दिखाया और लगातार अच्छे मूव्स का उपयोग किया।

रिया रिप्ली ने अंतिम समय में शानदार मोमेंटम हासिल किया और फिनिशर लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन रखा। फैंस का रिएक्शन भी इस मुकाबले को लेकर काफी अच्छा रहा। रिप्ली ने बाद में जीत को सेलिब्रेट किया और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए यह इवेंट जरूर यादगार रहने वाला है।

2- बुरी बात: WWE दिग्गज Roman Reigns के सीक्रेट का खुलासा नहीं हुआ

WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और ग्रेसन वॉलर का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच रोमन रेंस ने वॉलर को एक सीक्रेट बताया था लेकिन यह चीज़ फैंस को पता नहीं चल पाई। सभी को उम्मीद थी कि Elimination Chamber में इस चीज़ का खुलासा होगा।

इवेंट के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ और रोमन रेंस की बात का जिक्र नहीं हुआ। यह चीज़ काफी निराशाजनक रही क्योंकि कई लोग बड़े सरप्राइज की उम्मीद कर रहे थे। WWE ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था लेकिन रोमन रेंस द्वारा ग्रेसन को बताई गई बात का कोई खुलासा नहीं हुआ।

Quick Links

App download animated image Get the free App now