#6 एंड्राडे बनाम हम्बर्टो कारिलो
एंड्राडे बनाम हम्बर्टो कारिलो एक ऐसा मैच है जिसमें हाई फ्लाइंग एक्शन है, टाइटल है और दो चचेरे भाइयों की लड़ाई भी है। इस मैच के दौरान हर किसी का ध्यान इस तरफ होगा कि हम्बर्टो किस तरह से टाइटल जीत पाते हैं। यहाँ बड़ा सवाल ये है कि क्या वो टाइटल जीत पाएंगे या नहीं। इनके पास जो हुनर है उसको रिंग में ही देखा जा सकता है और फैंस को ये शो के दौरान देखने को मिलेगा कि इन दोनों के बीच की लड़ाई को इतनी तरजीह क्यों दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 कारण जिनके आधार पर एलेक्सा ब्लिस ने कबुकी वॉरियर्स के बारे में शो में बात की
#5 द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बनाम सैथ रॉलिंस और मर्फी (रॉ टैग टीम टाइटल)
इस हफ्ते रॉ में अपने टाइटल हारने वाले रॉलिंस और मर्फी नए चैंपियंस को चैलेंज करेंगे जिसकी वजह से फैंस को बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा। ये दोनों टीम एक्शन और एंटरटेनमेंट में माहिर हैं तो ये देखना होगा कि इसे कौन और कैसे जीतेगा। क्या चैंपियंस हार जाएंगे टाइटल या विरोधी किसी कारणवश हार जाएंगे। ये चारों काफी अच्छा काम करते हैं और देखना होगा कि कौन जीत दर्ज करता है।