#4 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर मैच
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर मैच में छह टीम अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। ये सभी काफी बेहतरीन हैं और इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन में रॉबर्ट रूड तथा डॉल्फ जिगलर ने गौंटलेट मैच जीतकर शो वाले मैच में सबसे आखिरी में बाहर आने का अधिकार पा लिया है। इसका सीधा अर्थ है कि वो जबतक इस मैच का हिस्सा बनेंगे तबतक सभी टीम एक दूसरे पर अटैक कर चुकी होंगी। क्या ये उनके काम आएगा या फिर कुछ और हो सकता है?
ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन और सिजेरो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
ये एक तीन बनाम एक का हैंडीकैप मैच है और इसमें चैंपियन के सामने एक कड़ी चुनौती है कि वो अपने विरोधी पर विजय पा सकें। यही वजह है कि इस मैच के परिणाम को लेकर सभी उत्साहित हैं। अगर टाइटल रेसलमेनिया से एन पहले किसी और के पास जाता है तो उससे क्या कहानियों पर कोई फर्क पड़ेगा या नहीं ये देखना होगा।