#2 एलिस्टर ब्लैक बनाम एजे स्टाइल्स
ये लड़ाई कोई खास पुरानी नहीं है क्योंकि दो हफ्ते पहले रॉ के दौरान बैकस्टेज में एजे और ओसी ने ब्लैक पर अटैक किया था। इसके बाद भी ब्लैक रिंग में आए थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी। वहीँ दूसरी तरफ इस हफ्ते उन्हें एजे स्टाइल्स की जगह तीन बनाम एक वाले मैच का हिस्सा बनना पड़ा था। ये दोनों अपने मैच से शो और एक्शन को बेहतर करेंगे जो काफी अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2020: 5 रिकॉर्ड्स जिनके बारे में आपको जानना चाहिए
#1 विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (विजेता को रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच से रेसलमेनिया में लड़ने का मौका मिलेगा)
इस मैच की अहमियत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि इसमें काफी अच्छे और बड़े नाम शामिल हैं। अगर अफवाहों की मानें तो शायना बैज़लर इसको जीतने की प्रबल दावेदार हैं लेकिन असलियत में इस मैच को कौन जीतेगा वो हमें शो के दौरान ही पता चलेगा।
Edited by Ankit