WWE द्वारा पूर्व चैंपियन के लिए रद्द किया गया प्लान आया सामने, रिपोर्ट के जरिए हुआ बड़ा खुलासा

..
WWE में जेड कार्गिल के लिए बनाया गया प्लान हुआ रद्द
WWE में जेड कार्गिल के लिए बनाया गया प्लान हुआ रद्द

WWE: 2023 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली जेड कार्गिल (Jade Cargill) का फैंस ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) मैच में इन-रिंग डेब्यू देखा था। फिलहाल पूर्व AEW स्टार किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में जेड के लिए कंपनी द्वारा बनाए गए प्लान के बारे में बताया गया है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

पिछले हफ्ते SmackDown में 31 साल की पूर्व चैंपियन जेड कार्गिल बैकस्टेज जनरल मैनेजर निक एल्डिस, लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर के साथ दिखाई दी थीं। इस दौरान विमेंस चैंबर मैच में जगह बना चुकी टिफनी स्ट्रैटन अपनी जीत को लेकर उत्साहित नज़र आईं, जिन्हें जेड ने कंफ्रंट किया था। हालांकि, निक ने बीच में आकर स्थिति को संभाल लिया था।

Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने दावा किया कि यह सैगमेंट जेड कार्गिल के विमेंस Elimination Chamber मैच में जुड़ने की संभावना को लेकर दिखाया गया था। हालांकि, क्रिएटिव टीम को लगा कि उनके टाइटल के लिए बुक किए जाने का कोई मतलब नहीं निकल रहा है, इसलिए इस प्लान को टाल दिया गया था। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज ने Raw में इस मैच के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने कहा,

"बिल्कुल, हमने विमेंस चैंबर मैच के लिए कुछ बदलाव देखे हैं। विमेंस बैटल रॉयल के लिए शायद SmackDown में यह हुआ। अगर आपने सैगमेंट को देखा हो तो विमेंस चैंबर मैच के लिए वहां सभी थे। कार्गिल वहीं थीं, केवल आभास कराने के लिए। पूरा प्लान कार्गिल के लिए था लेकिन वो इसके साथ आगे नहीं बढ़े क्योंकि यह उन्हें सही नहीं लगा। आप अगर सही से उन्हें देखेंगे तो आप पाएंगे कि उन्हें विमेंस Elimination Chamber मैच में जोड़ने का कोई सेंस नहीं बन रहा था। इस कारण ही यह नहीं किया गया था। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज सीन में आईं।"

WWE Elimination Chamber 2024 में होगा विमेंस चैंबर मैच

कुछ ही समय पहले WWE ने ऐलान किया था कि Elimination Chamber 2024 में विमेंस चैंबर मैच का आयोजन होगा जिसके विनर को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए WrestleMania XL में मौका मिलेगा।

विमेंस Elimination Chamber मैच में बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, राकेल रॉड्रिगेज़, लिव मॉर्गन, नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। यह माना जा रहा है कि बैकी लिंच इस मैच को जीत सकती हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now