WWE Elimination Chamber 2024 में होने वाले दोनों खतरनाक चैंबर मैचों का नतीजा हुआ लीक, दिग्गज रचेगा इतिहास?

WWE
WWE Elimination Chamber मैच में किसकी हो रही है जीत?

WWE: WWE इस समय अपने अगले प्रीमियम लाइव एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber 2024) की तैयारी में लगी हुई है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस शो से रेसलमेनिया (WrestleMania 40) की तस्वीर साफ होने वाली है। इस बीच खतरनाक एलिमिनेशन चैंबर मैचों के विनर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

इस साल दो ट्रेडिशनल Elimination Chamber मैचों का आयोजन होने वाला है। मेंस चैंबर मैच में ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और लोगन पॉल हिस्सा लेने वाले हैं। यह मैच जीतने वाला स्टार साल के सबसे बड़े शो में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। इसके अलावा विमेंस चैंबर मैच में बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, टिफनी स्ट्रैटन, नेओमी, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ हिस्सा लेने वाली हैं। इस मैच को जीतने वाले स्टार को WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने का मौका मिलेगा।

अब betonline के जरिए दोनों चैंबर मैच समेत दूसरे मैचों को लेकर बैटिंग ओड्स सामने आ गए हैं। इस समय ड्रू मैकइंटायर मेंस चैंबर और बैकी लिंच विमेंस चैंबर मैच जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही हैं। मैकइंटायर पहले इस मैच को एक बार जीत चुके हैं, लेकिन बैकी लिंच की नज़र अपने करियर में पहली बार इस मैच को जीतते हुए इतिहास रचने पर होगी। हालांकि, यह रिजल्ट फाइनल नहीं है और WWE अंतिम समय पर अपना फैसल बदल सकती है। देखना होगा कि क्या इन दोनों स्टार्स का मेनिया में जाने का सपना पूरा होता है या नहीं।

WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बैटिंग ओड्स इस प्रकार हैं:

विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच

रिया रिप्ली (- 5000)

नाया जैक्स (+1000)

अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच

जजमेंट डे (-2000)

टायलर बेट और पीट डन (+700)

मेंस Elimination Chamber मैच

ड्रू मैकइंटायर (- 2000)

रैंडी ऑर्टन (+500)

एलए नाइट (+700)

लोगन पॉल (+1400)

बॉबी लैश्ले (+2000)

केविन ओवेंस (+2000)

विमेंस Elimination Chamber मैच

बैकी लिंच (- 2000)

बियांका ब्लेयर (+ 500)

राकेल रॉड्रिगेज़ (+800)

लिव मॉर्गन (+ 1000)

नेओमी (+2000)

टिफनी स्ट्रैटन (+ 2500)

आपको बता दें कि बैटिंग ओड्स के मुताबिक इस समय रिया रिप्ली और जजमेंट डे अपनी-अपनी चैंपियनशिप जीतने के प्रबल दावेदार दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर के बाद रैंडी ऑर्टन और बैकी लिंच के बाद बियांका ब्लेयर को जीतने का फेवरेट माना जा रहा है। बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस, टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी की जीतने की उम्मीद सबसे कम लगाई जा रही है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now