WWE एक्सट्रीम रूल्स के साथ एक और पीपीवी का अंत हुआ। कोरोना वायरस के खतरे के बीच WWE ने एक और पीपीवी का सफल आयोजन कराया, जोकि काफी हद तक अच्छा था। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE द्वारा लिए गए कुछ फैसलों ने काफी हैरान किया और वो इसमें बेहतर कर सकते थे।मेन शो में कुल मिलाकर मुकाबले देखने को मिले। इनमें सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो का मैच दमदार था और इसमें काफी मजा भी आया। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पूरी तरह से हील के पक्ष में रहा और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके भी दिखाया।यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules रिजल्ट्स- 19 जुलाई 2020मेन इवेंट में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच वायट स्वामप मैच देखने को मिला। इसमें मैच में काफी कुछ था और WWE की कोशिश सफल होती नजर आई। इस मैच के अंत में द फीन्ड भी नजर आए।आइए नजर डालते हैं WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने कोफी किंग्सटन और बिग ई ( न्यू डे) को शिकस्त देते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। सिजेरो ने कोफी किंग्सटन को टेबल पर पटकते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।If only that was just an INCH or two more to the left...#ExtremeRules @WWEBigE pic.twitter.com/NwLpJNbLpS— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2020In @TrueKofi we trust. #ExtremeRules pic.twitter.com/at2tin9KzM— WWE (@WWE) July 19, 2020यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में हुए 3 चैंपियनशिप मैचों का विवादित अंत