WWE एक्सट्रीम रूल्स के साथ एक और पीपीवी का अंत हुआ। कोरोना वायरस के खतरे के बीच WWE ने एक और पीपीवी का सफल आयोजन कराया, जोकि काफी हद तक अच्छा था। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE द्वारा लिए गए कुछ फैसलों ने काफी हैरान किया और वो इसमें बेहतर कर सकते थे।
मेन शो में कुल मिलाकर मुकाबले देखने को मिले। इनमें सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो का मैच दमदार था और इसमें काफी मजा भी आया। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पूरी तरह से हील के पक्ष में रहा और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके भी दिखाया।
यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules रिजल्ट्स- 19 जुलाई 2020
मेन इवेंट में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच वायट स्वामप मैच देखने को मिला। इसमें मैच में काफी कुछ था और WWE की कोशिश सफल होती नजर आई। इस मैच के अंत में द फीन्ड भी नजर आए।
आइए नजर डालते हैं WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने कोफी किंग्सटन और बिग ई ( न्यू डे) को शिकस्त देते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। सिजेरो ने कोफी किंग्सटन को टेबल पर पटकते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में हुए 3 चैंपियनशिप मैचों का विवादित अंत
#) बेली ने साशा बैंक्स की मदद और रेफरी के ध्यान भटके होने का फायदा उठाते हुए निकी क्रॉस को शिकस्त दी। इसी के साथ बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) अपोलो क्रूज चोटिल होने के कारण MVP के खिलाफ मैच में नहीं उतर पाए। इसके बाद MVP ने खुद को विजयी घोषित करते हुए ऐलान किया कि वो नए यूएस चैंपियन हैं। इसके साथ ही वो चैंपियनशिप लेकर चले गए।
#) सैथ रॉलिंस ने एक बेहतरीन मुकाबले में रे मिस्टीरियो को आय फॉर एन आय मैच में शिकस्त दी। हालांकि मैच के बाद रॉलिंस की हालत भी खराब होती देखी गई।
#) साशा बैंक्स और असुका के बीच हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का विवादित अंत हुआ। दरअसल बेली ने रेफरी की टीशर्ट पहनकर फास्ट काउंट करके साशा बैंक्स को विजयी घोषित किया और वो बेल्ट लेकर वहां से चली गईं।
#) ड्रू मैकइंटायर ने डॉल्फ जिगलर को शिकस्त देते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। हालांकि इस मैच के नियम पूरी तरह से मैकइंटायर के खिलाफ थे, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
#) ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच जबरदस्त वायट स्वामप मैच देखने को मिला। मैच के अंत में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही पानी के अंदर थे और एकदम पानी का रंग लाल हो गया। इसी के साथ द फीन्ड की एंट्री हुई और शो का अंत हुआ।
Edited by मयंक मेहता