WWE द्वारा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। इस पीपीवी में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच वायट स्वाम्प फाइट मैच देखने को मिला। इसके साथ ही WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की और इस पीपीवी में US चैंपियनशिप के होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया था क्योंकि अपोलो को उनकी चोट की वजह मैच लड़ने की अनुमति नहीं मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं कियाइस आर्टिकल में हम इस पीपीवी में हुए सभी मैचों की रैंकिंग पर नजर डालने वाले हैं। 6- बेली बनाम निकी क्रॉसNo mercy found here.#ExtremeRules @itsBayleyWWE pic.twitter.com/tP1XnEXmzj— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2020एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और निकी क्रॉस के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में बेली ने जीत हासिल की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस मैच की शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी और इस मैच में निकी क्रॉस ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बेली ने भी हील की भूमिका को अच्छे से निभाया।#BayleyDosStraps is very much alive ... and so are @SashaBanksWWE's chances to become #2BeltzBanks. #ExtremeRules pic.twitter.com/VWQgkcRRRt— WWE (@WWE) July 19, 20204- द न्यू डे बनाम सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)If only that was just an INCH or two more to the left...#ExtremeRules @WWEBigE pic.twitter.com/NwLpJNbLpS— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2020एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे बनाम सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा के बीच टेबल मैच बुक किया गया था। इस मैच में सभी रेसलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सिजेरो ने किया। इस मैच में द न्यू डे को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने जीत हासिल की एवं अब यह नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैंWE HAVE NEW CHAMPS.@WWECesaro & @ShinsukeN have ended #TheNewDay's 8️⃣th reign to become the new #SmackDown #TagTeamChampions! #ExtremeRules pic.twitter.com/13OZbKKTne— WWE (@WWE) July 19, 20203. WWE स्टार सैथ रॉलिंस बनाम रे मिस्टीरियो (आय फॉर एन आय मैच)THIS. JUST. HAPPENED.#ExtremeRules #EyeForAnEye @reymysterio pic.twitter.com/Z25LGFSTti— WWE (@WWE) July 20, 2020इस मैच में किसी भी सुपरस्टार का इंटरफेयर देखने को नहीं मिला और यह मैच अच्छा था। मैच के दौरान फैंस को बहुत सा एक्शन देखने को मिला और इस मैच WWE स्टार रॉलिंस ने जीत हासिल की। इन रेसलर्स के बीच आय फॉर एन आय का मैच बुक करना कंपनी का बहुत अच्छा आइडिया था क्योंकि इस वजह से फैंस की इस पीपीवी में दिलचस्पी बढ़ गई थी। द आर्किटेक्ट का इस मैच में काम शानदार था।ये भी पढ़ें: 5 WCW सुपरस्टार्स जो WWE में कभी नहीं आए