CM Punk vs Seth Rollins Match Reactions: WWE Raw के Netflix डेब्यू के मेन इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच मैच देखने को मिला। यह मैच एकदम शानदार रहा और दोनों ने प्रभावित किया। दोनों WWE स्टार्स ने लगातार फिनिशर्स को काउंटर किया लेकिन अंत में बेस्ट इन द वर्ल्ड ने जीत दर्ज की। फैंस को यह मैच काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ के कसीदे गढ़े गए। इस आर्टिकल में हम सीएम पंक की जीत को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालेंगे।
WWE Raw में सीएम पंक की जीत पर प्रतिक्रियाएं
(सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मेन इवेंट मैच काफी ज्यादा खास था। मुझे यह पसंद आया। कृपया करके इस तरह के और मैच दीजिए।)
(सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस को हरा दिया। क्या शानदार मैच देखने को मिला। आखिरी सीक्वेंस सही तरह से किए गए। सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने साबित कर दिया कि आखिर क्यों वो मेन इवेंट करने के हकदार थे। मुझे यह चीज भी पसंद आई कि किस तरह से सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने पिनफॉल के थोड़े समय बाद ही एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।)
(सीएम पंक को जीत मिल गई लेकिन कुछ बातें मुझे यह यकीन करने पर मजबूर कर रही है कि उनके और सैथ रॉलिंस के बीच चीजें अभी खत्म नहीं हुई हैं।)
(सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस को लगातार दो GTS लगाकर हरा दिया। एकदम शानदार मेन इवेंट देखने को मिला।)
(क्या शानदार मैच देखने को मिला! इस जनरेशन या किसी अन्य जनरेशन के दो सबसे बेस्ट रेसलर्स सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की ओर से एकदम शानदार चीज देखने को मिली। उन्होंने ऐतिहासिक नाईट में सबसे ज्यादा प्रभावित किया।)
(सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस को हरा दिया। क्या शानदार मैच देखने को मिला। चलिए इस फ्यूड को WWE WrestleMania 41 तक जारी रखते हैं।)
(सीएम पंक का सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूर ही एक अच्छा कदम था। मैंने इस मैच का जरूर आनंद लिया। इस मैच से पहले चली स्टोरी ने इसे और भी बेहतर बना दिया। कमर्शियल ब्रेक्स के अलावा Raw की अच्छी शुरुआत हो गई है।)