CM Punk Title Match Fans Reaction: WWE के हालिया लाइव इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) और गुंथर (Gunther) के बीच मैच देखने को मिला। शिकागो में हुए इस शो में दोनों स्टील केज मैच में आमने-सामने आए थे और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल के कारण मैच में पंक को हार मिली। फैंस को यह मैच पसंद आया और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ हुई। ज्यादातर WWE फैंस ने उन्हें PLE में जल्द लड़ते हुए देखने की इच्छा जताई। इस आर्टिकल में हम उनके वर्ल्ड टाइटल मैच को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
WWE दिग्गज सीएम पंक और गुंथर के मैच पर प्रतिक्रियाएं
(सीएम पंक और गुंथर के बीच टाइटल के लिए क्या शानदार स्टील केज मैच हुआ। सोचिए दोनों लाइव टीवी या किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में क्या कमाल कर सकते हैं।)
(सीएम पंक ने गुंथर पर इतनी ताकत से चॉप लगाया कि खून आने लग गया। पंक ने उनकी चेस्ट की ओर इशारा किया और फिर फ्लेक्स किया। यह काफी शानदार था। कुछ समय बाद गुंथर ने पंक पर इतना खतरनाक चॉप लगाया कि इसकी आवाज पूरे एरीना में गूंजी। यह मैच प्रीमियम लाइव इवेंट में चाहिए।)
(सीएम पंक और गुंथर के बीच पहली बार हुई भिड़ंत के हिसाब से क्वालिटी मैच लाइव इवेंट के स्तर पर ठीक थी। हमें जरूर इसे प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने की जरूरत है।)
(डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एक बार फिर कमाल किया और सीएम पंक की गुंथर के खिलाफ मैच में हार का कारण शॉकिंग कारण में बने। उन्हें काफी बू मिलने वाली है।)
(यह देखना हैरान करने वाला है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में इस तरह से शामिल हुए। वो पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं और इस दखल ने उनके हील गिमिक में सुधार किया है। सीएम पंक और गुंथर के मैच में काफी क्षमता थी लेकिन जब शॉकिंग पल देखने को मिलते हैं, तो हमेशा ही मजा आता है। यह स्टोरी को रोचक बना देता है।)
(सीएम पंक vs गुंथर, क्या धमाकेदार मैच था। मुझे उम्मीद है कि इसकी पूरी फुटेज आएगी। यह दोनों ही स्टार्स जब टीवी पर स्टोरी दिखाएंगे, तो जादू सा महसूस होगा।)