Fans Happy Roman Reigns Return: WWE रॉ (Raw) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शानदार अंदाज में वापसी की। एकमात्र ट्राइबल चीफ ने सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के स्टील केज मैच के दौरान आकर बवाल मचाया। रेंस ने सैथ रॉलिंस को रिंग के बाहर खींचा, जिसके चलते वो जीत गए। रोमन ने अगले ही पल सैथ पर सुपरमैन पंच और स्पीयर लगा दिया। उन्होंने रॉलिंस को स्टॉम्प देकर चौंका दिया। इसके बाद रोमन ने सीएम पंक पर स्पीयर लगाकर जलवा बिखेरा।
रोमन को दोबारा टीवी पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और Raw के एपिसोड से उनका रिटर्न सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। फैंस इसी बीच WrestleMania के लिए रोमन vs सैथ vs पंक ट्रिपल थ्रेट मैच की मांग उठा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस की Raw में जबरदस्त वापसी पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
WWE Raw में रोमन रेंस की वापसी पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(MSG में Raw का अंत धमाकेदार रहा। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच अच्छा स्टील केज मैच देखने को मिला, जिसमें रोमन रेंस ने दखल दे दिया। रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस की हालत खराब की और पॉल हेमन को गले लगाने के लिए सीएम पंक को निशाना बनाया। शानदार अंत रहा। WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट होगा!!!)
(मैच अंत में काफी ज्यादा अच्छा रहा लेकिन रोमन रेंस ने जरूर पर इस एपिसोड को बचा लिया।)
(हमारे ट्राइबल चीफ रोमन रेंस वापसी आ गए हैं और वो धमाल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि WrestleMania में यहां से मैच होगा। हमने पॉल हेमन को सीएम पंक के साथ देखा। मुझे नहीं पता है कि इस बारे में क्या सोचना चाहिए।)
(रोमन रेंस ने इस व्यक्ति को रिंग के बाहर स्टॉम्प दिया। सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble इवेंट में गलती कर दी।)
(सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने WWE Raw में मुफ्त में 5/5 अंक वाला बैंगर दे दिया। इसके बाद हमें रोमन रेंस की वापसी भी देखने को मिल गई।)
(वाओ! रोमन रेंस ने WWE Raw का लेवल बढ़ा दिया। शानदार मैच रहा। मैं आगे के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)
(हमें अपना WWE WrestleMania ट्रिपल थ्रेट मैच मिल गया है। सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस WrestleMania में!)