Elimination Chamber: WWE का मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच अब खत्म हो चुका है। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre), केविन ओवेंस (Kevin Owens), लोगन पॉल (Logan Paul), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और एल ए नाइट (LA Knight) शामिल हुए थे।
मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और सभी सुपरस्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। अंत में इस मैच को अंत में पूर्व चैंपियन मैकइंटायर ने जीता और ज्यादातर फैंस को यह पसंद भी आया। इस मुकाबले के दौरान रैंडी ऑर्टन की स्थिति को लेकर फैंस काफी चिंतित दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर खतरनाक मेंस चैंबर मैच को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
मेंस Elimination Chamber मैच को लेकर WWE फैंस ने क्या कहा?
(मेंस Elimination Chamber मैच पूरी तरह से एंटरटेनिंग था और उसमें काफी एक्शन भी देखने को मिला। मैं यह नहीं कह सकता कि कौन इस अच्छे ग्रुप में से सबसे बढ़िया था। अगर देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, और लोगन पॉल ने बेहद अच्छी परफॉरमेंस दी जिसमें उनकी रिंग की समझ भी दिखाई दी)
(मेंस Elimination Chamber मैच बेहद खराब था। इसमें सबसे बुरी बात यह थी कि ट्रिपल एच ने किस तरह से इस मैच को खत्म किया। लोगन पॉल जैसे ही एलिमिनेट हुए थे, तो उन्हें उसी समय वहां से बाहर कर दिया जान चाहिए था। एजे स्टाइल्स के तरीकों से भी यह मैच एकदम खराब हो गया।)
(एक बेहद अच्छा मेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिला है लेकिन उम्मीद है कि रैंडी ऑर्टन ठीक हैं।)
(एक लंबे समय में काफी अच्छा मेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिला है। यह बेहद अच्छा था।)
(अगर सच कहूं तो दोनों मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच अच्छे थे। उनका सिर्फ अंत खराब था)
(आज हुए मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच काफी अच्छे थे।)
(हमें तीन WrestleMania XL में होने वाले मुकाबले देखने को मिल गए। एल ए नाइट और एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं, जबकि रैंडी ऑर्टन और लोगन पॉल यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। एक बेहद अच्छा मेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिला है जिसकी वजह से अंत पहले ही पता चल गया है।)
(रैंडी ऑर्टन की बैक)
(ऐसा लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन फिर से चोटिल हो गए हैं।)