WWE का फास्टलेन (Fastlane) शो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और जैसी उम्मीद होती है उसी प्रकार से Fastlane ने कई प्रकार के अच्छे पल दिए तो वहीं कुछ ऐसे पल भी थे जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आए। इन सबके बीच ऐसे कई पल रहे जब WWE के द्वारा गलती हुई जिसके कारण फैंस को शो में कमी ढूंढने का मौका मिल गया।
ये भी पढ़ें: WWE Fastlane से जुड़ी 24 जबरदस्त तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच के दौरान एक पल को ऐसा लगा जैसे एक गलती हुई जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। ऐसा नहीं था कि शो के दौरान सिर्फ एक ही गलती हुई है। ऐसी कई गलतियाँ हैं जो शो के दौरान देखने को मिली और जिन्हें नहीं होना चाहिए था। आइए बिना वक्त गवाएं उनपर एक नजर ड़ालते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं
#4 WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान गलती
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वाले मैच के दौरान नाया जैक्स एवं शायना बैजलर का सामना साशा बैंक्स एवं बियांका ब्लेयर से हो रहा था। इस दौरान बियांका एवं शायना के बीच लड़ाई हुई और साथ में मैच के दौरान साशा बैंक्स एवं बियांका ब्लेयर एक दूसरे से लड़ बैठीं। मैच के दौरान साशा ने बियांका को थप्पड़ मार दिया।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
इसी मैच में वो पल भी आया जब बियांका ने शायना को रोलअप करके मैच जीतने की कोशिश की। इस रोलअप के दौरान शायना ने बड़ी आसानी से बियांका के रोलअप को रोक लिया और उससे बाहर आ गईं। कोरी ग्रेव्स ने इसे बियांका की गलती बताया और ये भी बताया कि ये उनके कम अनुभव का नतीजा है।
#3 बुकर टी अपनी बात कहते कहते भूल गए
बुकर टी एक ऐसे हॉल ऑफ फेमर हैं जिनके पास एक्शन का हुनर है लेकिन वो जब भी किसी भी शो के पैनल का हिस्सा होते हैं तो उनसे गलती होती है। उनके काम में कभी ना कभी किसी ना किसी प्रकार का बदलाव होता है जिसको बाद में उनके साथी ठीक करने का प्रयास करते हैं और इस बार का शो कोई अलग नहीं था।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए
बुकर टी ने किकऑफ के दौरान कहा कि एक वो समय भी था जब डेनियल ब्रायन एवं रोमन रेंस लड़ाई कर रहे थे ताकि वो 2016 में ब्रॉक लैसनर से लड़ सकें। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि ऐसी स्थिति 2015 के Fastlane में हुई थी ना कि 2016 में जैसा बुकर टी कह रहे थे। ये एक बड़ी बात है जिसका ध्यान बुकर टी को रखना चाहिए था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।