रोमन रेंस(Roman Reigns) का इस समय WWE में सबसे बड़ा नाम हैं और लगातार उन्हें लेकर बयान आते रहते हैं। हाल ही में पॉल हेमन(Paul Heyman) ने टॉकिंग स्मैक में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस महानता का लेवल इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा। पॉल हेमन इस समय रोमन रेंस के साथ काम कर रहे हैं लेकिन इससे पहले वो ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar), सीएम पंक(CM Punk), स्टीव ऑस्टिन(Steve Austin) और अंडरटेकर(Undertaker) के साथ काम कर चुके हैं। यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस ने दिग्गज का बनाया भद्दा मजाक, फेमस सुपरस्टार को निकालने की हुई मांगWWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर पॉल हेमन ने कही बड़ी बातWWE में पॉल हेमन का भी बहुत बड़ा नाम हैं और उन्होंने जिनके साथ भी काम किया वो सुपरस्टार्स टॉप पर हैं। पिछले साल से वो अब रोमन रेंस के साथ काम कर रहे हैं और इससे उन्हें बहुत फायदा हो रहा है। यह भी पढ़ें:3 बड़े सवाल जो WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए: रोमन रेंस से हार के बाद क्या होगा डेनियल ब्रायन का फ्यूचर?अगर कुछ चीजें याद करनी वाली हों तो इसमें अंडरटेकर की स्ट्रीक नाम सामने आता है और ये मेरे बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने तोड़ी थी। इससे पहले स्टीव ऑस्टिन के साथ भी मैं था। अगर आप स्टीव ऑस्टिन की डॉक्यूमेंट्री देखेंगे तो उन्होंने पूरा क्रेडिट मुझे दिया है। मैं हमेशा सीएम पंक की आवाज बनकर रहा। पिछले 34 साल मैं मैंनेे इन सभी में सबसे बड़ी महानता रोमन रेंस की देखी। रोमन रेंस का ये G.O.A.T. लेवल हैंं और ये मैैं स्पेशल काउंसल के रूप में नहीं कह रहा हूं। मैंने इससे पहले इस तरह की महानता किसी की नहीं देखी और इस चीज को कोई नहीं छू सकता है। मैंने जिनके साथ भी काम किया उसमें सबसे ज्यादा महान रोमन रेंस ही हैैं।Find someone who looks at you the way @HeymanHustle looks at the Universal Champion, the unstoppable @WWERomanReigns 👀 pic.twitter.com/8lb17qZ0Rb— WWE UK (@WWEUK) May 1, 2021यह भी पढ़ें:"समोआ जो को WWE में फिर से वापसी कर रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिए क्योंकि दोनों का मैच शानदार होगा"पॉल हेमन ने इस महानता की लिस्ट में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को भी रखा है। पॉल ने विमेंस डिवीजन में इन दोनों सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ की। पॉल हेमन का रोल इस समय बहुत बड़ा है और रोमन रेंस को इस चीज से बहुत फायदा पिछले कुछ समय से हो रहा है। फैंस को भी रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं