हाल ही में कर्ट एंगल शो में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने हिस्सा लिया और उन्होंने WWE में अपने शुरूआती करियर के बारे में बात की। कर्ट एंगल ने भी शुरूआत में रैंडी ऑर्टन से मुलाकात की कहानी सुनाई। कर्ट एंगल(Kurt Angle) शुरूआत में रैंडी ऑर्टन को पसंद नहीं करते थे और उन्हें हमेशा वो लापरवाह बताते थे। हाल ही में कर्ट एंगल ने कहा कि रैंडी ऑर्टन ने अपने आप में बहुत बदलाव बाद में किया। रैंडी ऑर्टन और कर्ट एंगल को WWE दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है।
यह भी पढ़ें- "WWE टाइटल हारने के बाद भी जॉन सीना ने हर पल का मजा लिया और निगेटिव फैंस से भी प्यार किया"
WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने रैंडी ऑर्टन के बारे में बताया शानदार किस्सा
कर्ट एंगल के इस शो में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। दोनों ने शुरूआती करियर के बारे में काफी कुछ सामने रखा। कर्ट एंगल ने रैंडी ऑर्टन से बात करते हुए एक बहुत अच्छी कहानी सुनाई।
यह भी पढ़ें- रोमन रेंस को 6 फुट के WWE दिग्गज ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए ललकारा, कहा-टाइटल लेकर रहूंगा
मुझे बहुत अच्छे से याद हैं हम दोनों को फ्लोरिडा जाना था लेकिन मैं जॉर्जिया के गलत रास्ते पर चला गया था। हम शो के लिए एक घंटे से ज्यादा लेट हो गए थे। जब हम एरीना के लिए जा रहे थे तो देर होने कारण रैंडी ऑर्टन परेशान हो गए थे। दरवाजा बंद था तो रैंडी ऑर्टन ने उसमें किक मार दी थी। रैंडी ऑर्टन ने खिड़की भी बंद कर दी थी, इस वजह से रैंडी ऑर्टन को 800 डॉलर का जुर्माना लग गया था।
यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस का बुरा हाल करने का किया गया दावा, जॉन सीना की वापसी का ऐलान?
रैंडी ऑर्टन अपने शुरूआती करियर में काफी विवादों में रहे थे। बैकस्टेज में भी उनका व्यव्हार कुछ खास नहीं रहा था। उस समय ऐसा लगता था कि रैंडी ऑर्टन ज्यादा समय तक रेसलिंग में टिक नहीं पाएंगे लेकिन आज के समय में वो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रैंडी ऑर्टन 14 बार केे वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और यंग सुपरस्टार्स को इस समय वो प्रेरित करते हैं। WWE में इस समय कई ऐसे सुपरस्टार्स जो रैंडी ऑर्टन को अपना मेंटर मानते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।