WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी कर सभी को चौंका दिया। रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऊपर ऐज ने हमला किया। अब ये बात कंफर्म हो गई है कि दोनों के बीच फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। ब्लू ब्रांड के क्लोजिंग मोमेंट में जो हुआ वो इस बार फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज था। ऐज की इस वापसी से उनकी पत्नी बैथ फीनिक्स (Beth Phoenix) भी दंग रह गईं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ये भी पढ़ें: भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के निधन से दुखी होकर शेयर किया बेहद भावुक पोस्टWTF— Auntie Betty Phoenix (@TheBethPhoenix) June 26, 2021दिग्गज ऐज ने WWE में की जबरदस्त वापसीWWE SmackDown के मेन इवेंट में इस बार रोमन रेंस और पॉल हेमन आए। पॉल हेमन ने रोमन रेंस की तारीफ की। इसके अलावा हेमन ने रोमन रेंस के दुश्मनों की भी जमकर बेइज्जती की। हेमन ने कहा कि ओपन चैलेंज के अलावा रेंस के पास और कोई रास्ता नहीं है। रेंस ने माइक हाथ में लिया और वो बोलने ही वाले थे कि ऐज का म्यूजिक बज गया। ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए और 2 कारण क्यों हील सुपरस्टार ही बने रहना चाहिए🚨😮🚨😮🚨😮🚨😮🚨😮🚨#SmackDown @WWERomanReigns @EdgeRatedR @HeymanHustle pic.twitter.com/uOGGehHIsH— WWE (@WWE) June 26, 2021ये भी पढ़ें: WWE ने किया अनोखे मैच का ऐलान, द ग्रेट खली हुए भावकु, रोमन रेंस की होगी बहुत ही बुरी हालत?ऐज की एंट्री देखकर रोमन रेंस भी डर गए। रेंस एकदम से ऐज से लड़ने के लिए तैयार हो गए थे। ऐज ने आकर रेंस पर हमला कर दिया था। रेंस को इसके बाद ऐज ने स्पीयर मारा। जिमी उसो भी इस दौरान नजर आए लेकिन ऐज ने उन्हें भी धराशाई कर दिया। WrestleVotes ने हाल ही में कहा था कि SummerSlam में ऐज और रॉलिंस का मैच होगा। फैंस भी इस मैच को देखना चाहते हैंं। WWE Money in the Bank पीपीवी में ऐज और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच फैंस को अब देखने को मिलेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।