हैल इन ए सैल का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इस पीपीवी की खास बात ये है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कम मुकाबले बुक किए हैं। इसका मतलब साफ है कि रोमांच काफी जबरदस्त होने वाला है। फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि हैल इन ए सैल मैच की शुरूआत 1997 में हुई थी और सबसे पहले यह मैच अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच बैड बल्ड पीपीवी में देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell मैच के नियम और जीतने के तरीकों की जानकारी
WWE Hell in a Cell 2019 का आयोजन कब, कहां और किस तारीख को होगा ?
हैल इन ए सैल का आयोजन 6 अक्टूबर (भारत में 7 अक्टूबर) को होगा। ये पीपीवी गोल्डन वन सेंटर, सैकरामेंटो में होने वाला है।
WWE Hell in a Cell 2019 भारत में कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है ?
इस इवेंट का मेन शो सुबह 4:30 बजे से शुरु होगा। इस शो को भारतीय फैंस सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 HD पर इंग्लिश में देख सकते हैं। हिंदी के लिए सोनी टेन 3 और सोनी टेन HD पर शो का रोमांच देख सकते हैं। इसके अलावा WWE नेटवर्क पर 7 अक्टूबर को सुबह 4:30 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
खैर, अब देखना होगा कि इस पीपीवी को फैंस कितना पसंद करते हैं और क्या इस खास इवेंट में टाइटल बदलता हुआ दिखता भी है या नहीं।
WWE Hell in a Cell का मैच कार्ड-
सैथ रॉलिंस Vs ''द फीन्ड'' ब्रे वायट (यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैल इन ए सैल मैच)
बैकी लिंच Vs साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप हैल इन ए सैल मैच)
बेली Vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस-डेनियल ब्रायन Vs एरिक रोवन-ल्यूक हार्पर
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं