आज डब्लू डब्लू ई (WWE) का बड़ा पीपीवी हैल इन ए सैल प्रसारित होने वाला था। कंपनी ने शो के लिए सिर्फ 4 मैच की घोषणा की थी लेकिन हमें बाद में और भी कई मुकाबले देखने को मिले। ज्यादातर फैंस मेन इवेंट के अंत को देखकर कंपनी से काफी ज्यादा नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell: रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने जीता मैच मुकाबलों की बात की जाए तो हमें नए चैंपियंस देखने को मिले। एलेक्सा और निकी क्रॉस ने टैग टीम चैंपियनशिप हारी और इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर ने बेली को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत ली और वह 10 बार की विमेंस चैंपियन बन गई हैं। आइए नजर डालते है हैल इन ए सैल पर फैंस की प्रतिक्रिया कैसी रही।Major shout to @WWEAsuka #KabukiWarriors for the glorious match #HIAC #wwe— SplykeTV (@Splyke) October 7, 2019(असुका और कैरी सेन को एक अच्छा मैच के लिए धन्यवाद)This was sickening. Hell in a Cell has no DQ. Ruined a great PPV. Thanks for nothing @WWE #HIAC— Kristyn Kendall (@Along_came_Kris) October 7, 2019(हैल इन ए सैल में कोई डिसक्वालिफिकेशन नहीं रहता है। WWE ने एक अच्छे पीपीवी को खराब कर दिया)The end of #HIAC was absolutely terrible. Lots of boo birds.— Jon Shartzer (@ShartzerJon) October 7, 2019(हैल इन ए सैल का अंत घटिया था। कई सारी बू हुई)#HIAC Yeah i really enjoyed the first match on the card but the ending to the main event really soured the show for me.— Austin Hedgecoe 🦔 (@DAHedgecoe) October 7, 2019(मुझे पहले मैच पसंद आया लेकिन मेन इवेंट के अंत ने सब खराब कर दिया)That chair shot though... that was SWEET! #HIAC— Parker Ramirez (@Hocckey4Life) October 7, 2019(वो चेयर शॉट काफी ज्यादा अच्छा था)Show was still good ending was just dumb #HIAC— Hollywood Cole (@c0le_younger) October 7, 2019(शो बढ़िया था लेकिन अंत सबसे बेकार था)Live Footage from the arena after #HIAC. Chanting *REFUND* pic.twitter.com/2gPfaw6oKc— PWR [9.6K] (@PWRamble) October 7, 2019(हैल इन ए सैल के बाद एरीना की लाइव फुटेज, फैंस 'रिफंड' की मांग कर रहे हैं)Overall #HIAC had some good and bad. The end of the show was bizarre to say the least but could've been a lot worse.— Adriel Diaz (@InnocentSinful) October 7, 2019(हैल इन ए सैल में कई अच्छी और कई बुरी चीज़े हुईं)Thank you @SashaBanksWWE and @BeckyLynchWWE 👏🏼 👏🏼 👏🏼 Match of the night! #HIAC #WWE #Wrestling— Andy Funes (@TheAndyFunke) October 7, 2019(धन्यवाद साशा बैंक्स और बैकी लिंच, मैच ऑफ द नाइट देने के लिए)#HIAC was doing so good till the end this is why #NXTonUSA is way better— Jc (@Jc55801890) October 7, 2019(मेन इवेंट से पहले तक हैल इन ए सैल एक अच्छा शो था। इस कारण मुझे NXT ज्यादा पसंद है)Really a DQ IN A HELL IN A CELL MATCH?! #HIAC pic.twitter.com/JAX0GQ1Ida— MixerARMY & PatsNation (@RockyC23) October 7, 2019(हैल इन ए सैल में DQ, सच में?)I hope for Seth's sake he goes heel now, cause WWE have just made a shit show of EVERYTHING. #HIAC— lil shoulder surgery (@LilCurlOfficial) October 7, 2019(मैं उम्मीद करता हूँ कि सैथ रॉलिंस अब हील बन जाएं, WWE ने शो को खराब बनाया)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं