"WWE में Brock Lesnar के खिलाफ मेरा ड्रीम मैच शायद नहीं हो पाएगा" - मौजूदा चैंपियन ने बीस्ट का जिक्र करके निराशा की जाहिर 

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच लड़ने को लेकर बुरी खबर दी। इस साल WrestleMania में गुंथर का लैसनर के खिलाफ मैच होने की अफवाहें थीं। हालांकि, ब्रॉक के विवादों में फंसने के बाद WWE ने उन्हें लेकर सभी प्लान को कैंसिल कर दिया है।

कईयों का यह भी मानना है कि WWE में बीस्ट इंकार्नेट की वापसी शायद कभी देखने को नहीं मिल पाएगी। इन-रिंग जनरल का भी कुछ ऐसा ही मानना है। गुंथर ने हाल ही में GV Wire को दिए इंटरव्यू के दौरान निराशा जाहिर करते हुए कहा कि शायद उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच कभी देखने को नहीं मिल पाएगा। इम्पीरियम लीडर ने कहा,

"मैं अतीत में हमेशा अपने ड्रीम मैच को लेकर बात किया करता था लेकिन अब यह शायद देखने को नहीं मिल पाएगा। मुझे नहीं पता है कि हम लोग दोबारा ब्रॉक लैसनर को देख पाएंगे या नहीं। अगर वो वापस आते हैं तो मैं मैच लड़ने के लिए तैयार हूं।"
youtube-cover

WWE WrestleMania 40 में Gunther का किससे सामना होगा?

गुंथर WWE इतिहास में आईसी चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा दिनों तक होल्ड करने वाले सुपरस्टार हैं। इम्पीरियम लीडर आईसी चैंपियन के रूप में 600 से ज्यादा दिन लंबे रन के दौरान ड्रू मैकइंटायर, शेमस और द मिज़ जैसे पूर्व WWE चैंपियंस समेत कई रेसलर्स को हरा चुके हैं। अभी तक उनके WrestleMania 40 चैलेंजर का खुलासा नहीं हो पाया है। गुंथर GV Wire को दिए हालिया इंटरव्यू में अपने WrestleMania चैलेंजर को लेकर भी बात करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि मैं ऐसे पोजिशन में हूं जहां लोगों को मुझे चेस करने की जरूरत है। लोग मुझे चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहते हैं। मेरा यही माइंडसेट है। मैं इस चीज़ को लेकर चिंता नहीं कर रहा हूं कि WrestleMania में मेरा किससे सामना होने वाला है।"

गुंथर ने अपना आईसी टाइटल आखिरी बार Raw में कोफी किंग्सटन के खिलाफ डिफेंड किया था। अब उनके सामने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में जे उसो नाम की चुनौती होगी। यह देखना रोचक होगा कि जे इस मुकाबले में गुंथर को हराकर उनके टाइटल रन का अंत कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now