WWE दिग्गज से जुड़े प्लान का खुलासा; फेयरवेल टूर की होने वाली थी शुरुआत, पर हो गए चोटिल

WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है (Photo: WWE.com)

AJ Styles Farewell Tour on Hold: पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) पिछले सप्ताह स्मैकडाउन (SmackDown) में Clash at the Castle 2024 के बाद पहली बार नजर आए थे। इस दौरान उनका मुकाबला कार्मेलो हेज से हुआ था, जहां वह चोटिल हो गए थे। अब एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि यह एक असली चोट थी। इस चोट के चलते स्टाइल्स का फेयरवेल टूर होल्ड पर चला गया है। रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी यह भी मिली है कि एजे इस चोट को लेकर खुश नहीं थे।

कार्मेलो और स्टाइल्स के बीच पिछले हफ्ते मैच एक बड़ी शर्त के साथ हो रहा था। इस मैच से पहले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट रिंग की तरफ आए थे और उनके मुताबिक अगर हेज, स्टाइल्स को हरा देते हैं, तो मेगास्टार उन्हें अपनी चैंपियनशिप के लिए एक मौका देंगे। पूर्व NXT चैंपियन को रेफरी ने इस मैच का विजेता घोषित किया था क्योंकि द फिनॉमिनल वन चोट के चलते मैच नहीं लड़ सके थे। यह चैंपियनशिप मैच हालिया SmackDown एपिसोड में हुआ था।

अब Wrestling Observer Newsletter ने बताया है कि एजे स्टाइल्स अपनी चोट को लेकर बेहद नाराज दिख रहे थे। इस चोट की गंभीरता MRI रिजल्ट्स के बाद ही सामने आएगी। इसके साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि पूर्व WWE चैंपियन एक ऐसी स्टोरीलाइन शुरू करने वाले थे जो कि उनका फेयरवेल टूर होने वाला था। अब यह प्लान होल्ड पर चले गए हैं क्योंकि कंपनी MRI रिजल्ट्स के बाद ही कोई फैसला लेगी।

youtube-cover

WWE में 2021 के बाद से एजे स्टाइल्स ने कोई चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है

2016 के Royal Rumble के दौरान एजे स्टाइल्स ने WWE में चौंकाने वाली एंट्री की थी। उसके बाद से वह कंपनी के साथ रहते हुए उन्होंने दो बार WWE चैंपियनशिप, एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है। यह सभी उनके सिंगल्स टाइटल थे, जबकि उन्होंने आखिरी टाइटल WrestleMania 37 में ओमोस के साथ मिलकर जीता था। यह WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप थीं जो उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान न्यू डे से जीती थीं। यह देखना होगा कि 2021 से चैंपियनशिप गोल्ड से दूर चल रहे एजे स्टाइल्स कब अगला टाइटल जीतते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications