The Rock & Brock Lesnar: रेसलिंग दिग्गज सिलवेन ग्रेनियर (Sylvain Grenier) का मानना है कि द रॉक (The Rock) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE में अब मुकाबला नहीं लड़ पाएंगे। उन्होंने यह विचार एक बातचीत के दौरान साझा किए हैं।
द रॉक और ब्रॉक लैसनर ने 2002 में आपस में मुकाबला लड़ा था। SummerSlam 2002 में ब्रॉक ने रॉक के WWE अनडिस्प्यूटेड टाइटल रन को खत्म किया था। ब्रॉक आखिरी बार पिछले साल SummerSlam में नजर आए थे, जहां उनका मुकाबला कोडी रोड्स से हुआ था, जिसमें उन्हें हार मिली थी।
रॉक ने इस साल वापसी करके द ब्लडलाइन ज्वाइन कर लिया। वह WrestleMania XL की नाईट 1 में हुए टैग टीम मैच का हिस्सा बने, जिसमें वह अपने कजिन रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे थे। Cafe De Rene के हालिया एपिसोड में जब एक फैन ने पूछा कि क्या ब्रॉक वापस आकर रॉक से लड़ सकेंगे? तो सिलवेन ग्रेनियर ने इसके जवाब में कहा,
"यह नहीं होने वाला है, बिल्कुल नहीं होने वाला है। द रॉक इस तरह से सुपलेक्स नहीं लेने वाले हैं। आप इसके बारे में भूल जाएं।"
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को लेकर ट्रिपल एच ने दी जानकारी
ब्रॉक लैसनर भले ही टीवी पर नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन इन्हें लेकर बातचीत हमेशा होती है। यही स्थिति WrestleMania XL के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देखने को मिली, जहां एक रिपोर्टर ने ट्रिपल एच से यह पूछा कि ब्रॉक लैसनर कहां हैं? ट्रिपल एच ने इसके जवाब में कहा,
"एक समय पर ब्रॉक लैसनर से Royal Rumble को लेकर बात हुई थी। इस समय वह घर पर हैं, जैसे ब्रॉक को होना चाहिए। यह देखना होगा कि इससे हम किधर जाते हैं। उनका स्टेटस अब भी वैसा ही है, जैसे पहले था। वह WWE से गए नहीं हैं, वह बस घर पर हैं।"
यहां यह बताना जरूरी है कि WWE ने उन्हें अपने नए वीडियो पैकेज से हटा दिया है लेकिन उनके पूर्व मैनेजर पॉल हेमन ने Hall of Fame स्पीच में उनका जिक्र किया था।