WWE में CM Punk की नहीं होगी वापसी, दिग्गज ने बयान देते हुए किया बड़ा दावा

..
क्या होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी?
क्या होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी?

CM Punk: WWE सहित पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में एक ही प्रश्न बना हुआ है कि क्या पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) लगभग 1 दशक बाद फिर से स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी करेंगे, या नहीं। हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) का मानना है कि WWE पंक के साथ कोई डील साइन नहीं करेगी।

Ad

सीएम पंक कई सालों तक दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा थे, जहां उन्होंने कंपनी के कई मुकामों को अपने नाम किया था। कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पंक ने साल 2014 में मतभेदों के चलते WWE को छोड़ दिया था। रेसलिंग से कई सालों तक दूर रहने के बाद पंक ने 2021 में AEW के जरिए फिर से रिंग में वापसी की थी।

AEW All In 2023 में जैक पेरी के साथ बैकस्टेज हुई झड़प के बाद सीएम पंक को टोनी खान ने AEW से रिलीज कर दिया था। Busted Open पॉडकास्ट में बात करते हुए बुली रे ने पंक की वापसी के बारे पूछे गए सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा,

"यह बहुत ही कठिन सवाल है। अगर मैं पैसों की शर्त लगाता तो यही कहता कि 'नहीं' क्योंकि चीजें अभी बढ़िया चल रही हैं। लॉकर रूम में भी सभी खुश हैं। अगर कंपनी के सभी टॉप ऑफिशियल्स यहां तक कि निक खान या विंस मैकमैहन भी आकर पंक और उनके बर्ताव की गारंटी दें, तब भी लॉकर रूम में कुछ भी होने की संभवना बनी रहेगी।"

हॉल ऑफ फेमर ने आगे कहा,

"मुझे नहीं लगता कि WWE ऐसा कुछ भी चाहेगी। क्या पता कि कितना रेवेन्यू, कितनी सीटें या कितना रुझान है? मेरा मतलब है कि पंक इसके लिए उपयुक्त हैं। पिछले कुछ हफ्तों से शिंस्के नाकामुरा का GTS का उपयोग करना केवल इत्तेफाक है।"

youtube-cover
Ad

WWE टॉप ऑफिशियल्स CM Punk की वापसी के खिलाफ है?

सीएम पंक की WWE में वापसी की खबरों को उस समय झटका लगा था जब रिपोर्ट में बताया गया था कि टॉप ऑफिशियल्स उन्हें वापस नहीं लाना चाहते हैं। यह निर्णय बदल भी सकता है लेकिन अभी निर्णय ना में ही हुआ है। WWE अपने बिजनेस के हिसाब से आगे फैसले में थोड़े चेंज भी ला सकता है। अगर कंपनी को किसी भी तरह से फायदा होगा, तो ही पंक की वापसी संभव है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications