"उनका हील टर्न हो सकता है"- WWE के मौजूदा चैंपियन की CM Punk के खिलाफ संभावित स्टोरीलाइन को लेकर दिग्गज ने कही बड़ी बात

..
सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जल्द ही होंगे आमने सामने?
WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जल्द ही होंगे आमने-सामने?

CM Punk: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) की कंपनी में 10 साल बाद हुई वापसी ने रेसलिंग इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) खुलकर पंक के विरोध में सामने आए थे। हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) का मानना है कि सैथ के कैरेक्टर में जल्द ही बदलाव देखने मिल सकता है।

यह लगभग तय है कि मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की स्टोरीलाइन की शुरुआत जल्द ही हो सकती है। Busted Open Radio में बात करते हुए बुली रे ने दावा किया कि फैंस दोनों की दुश्मनी में पंक का साथ देंगे। दिग्गज ने कहा कि संभवतः जल्द ही द विजनरी का हील टर्न देखने मिल सकता है। उन्होंने कहा,

"यह दिलचस्प होगा, जब सीएम पंक और सैथ रॉलिंस एक जगह और एक ही समय पर मौजूद होंगे। पंक के नाम की चैंट्स बहुत तेज हो सकती हैं। मेरे हिसाब से लोग सीएम पंक का ही साथ दे सकते हैं। सैथ के साथ अच्छी चीज यह है कि वो इस स्थिति में हील टर्न ले सकते हैं।"

WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने सैथ रॉलिंस को लेकर आगे कहा,

"सैथ रॉलिंस जितना ज्यादा यह कहेंगे कि कैसे पंक सभी के लिए बुरे हैं, उतना ही फैंस पंक का साथ देते हुए दिखेंगे। सैथ को पंक के खिलाफ बोलने से पहले सजग रहना होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि फैंस उनका साथ छोड़कर पंक के साथ आने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे।"
youtube-cover

WWE में CM Punk के खिलाफ Seth Rollins के एक्शन पर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सैथ रॉलिंस और सीएम पंक एक-दूसरे को उतना ज्यादा खास पसंद नहीं करते हैं। दोनों कई बार एक-दूसरे पर निशाना साध चुके थे। इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान सैथ ने पंक को कैंसर तक कह दिया था। Survivor Series 2023 में पंक की वापसी के दौरान भी वो (सैथ रॉलिंस) उन्हें कंफ्रंट करने के लिए आगे बढ़े थे। हालांकि, बाद में आई एक रिपोर्ट में यह साफ कर दिया गया था कि यह स्टोरीलाइन का एक एंगल था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications