CM Punk: WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए सीएम पंक (CM Punk) की वापसी का ऐलान कर दिया गया है। पंक की वापसी के बाद उनका पूर्व चैंपियन के साथ आमना-सामना होने वाला है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) हैं। यही कारण है कि रॉ (Raw) के अगले एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है और यह काफी धमाकेदार सैगमेंट साबित हो सकता है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, सीएम पंक ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,"यह पूछने का समय आ चुका कि मैं कोडी रोड्स के साथ किस बारे में बातचीत करना चाहता हूं। अगले हफ्ते न्यू ऑरलिंस में होने जा रहे Raw के एपिसोड में हमारा आमना-सामना होगा।"इसके अलावा पंक ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि उन्हें अच्छे से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना नहीं आता। बता दें, अब WWE ने अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए सीएम पंक और कोडी रोड्स के फेस-ऑफ को ऑफिशियल कर दिया है। अब यह देखना रोचक होगा कि पंक और कोडी के इस सैगमेंट के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है।WWE Raw में पिछले हफ्ते CM Punk का Drew Mcintyre के साथ सैगमेंट देखने को मिला था View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड की शुरूआत ड्रू मैकइंटायर ने की थी और उन्होंने प्रोमो देते हुए सीएम पंक पर तंज कसा था। जल्द ही, पंक भी वहां आ गए थे और उनकी स्कॉटिश वॉरियर के साथ काफी बहस देखने को मिली थी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को एलिमिनेट करके Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया था। इस सैगमेंट के जरिए ड्रू और बेस्ट इन द वर्ल्ड के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो गई थी।बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनकर उनके साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई थी। चूंकि, मैकइंटायर ने इस वक्त कोडी और सीएम पंक के साथ दुश्मनी मोल ले ली है इसलिए उनके अगले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे सैगमेंट में दखल देने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।