CM Punk, Cody Rhodes & Rey Mysterio Teamed Up: WWE Raw के हालिया एपिसोड के अंत में द जजमेंट डे (The Judgement Day) का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा की हालत खराब कर ही। हालांकि, शो के ऑफ एयर होने के बाद उन्हें करारी शिकस्त मिली। सीएम पंक (CM Punk), कोडी रोड्स और 50 साल के दिग्गज रे मिस्टीरियो ने टीम बनाकर उन्हें हरा दिया।
Raw के ऑफ एयर होने के बाद एक डार्क मैच देखने को मिला। इसमें जजमेंट डे के फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो ने सीएम पंक, कोडी रोड्स और रे मिस्टीरियो का सामना किया। यह मैच काफी मनोरंजक साबित हुआ। अंत में पंक, रोड्स और मिस्टीरियो ने जलवा बिखेरा और टीम को शानदार जीत मिली। मैच के बाद तीनों ही बड़े स्टार्स खास मोमेंट शेयर करते हुए नज़र आए और उन्होंने ग्लासगो, स्कॉटलैंड के फैंस को खुश होकर घर जाने का मौका दिया।
WWE Raw में कोडी रोड्स, सीएम पंक और रे मिस्टीरियो की अलग-अलग स्टोरीलाइन चल रही है
Raw के बाद भले ही कोडी रोड्स, सीएम पंक और रे मिस्टीरियो ने साथ काम किया। इन सभी चीजों के बावजूद ऑन-स्क्रीन वो अलग-अलग स्टोरी का हिस्सा हैं। कोडी रोड्स, जॉन सीना के साथ दुश्मनी में व्यस्त हैं। Raw के एपिसोड में दोनों का फेसऑफ हुआ था और उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधा था।
दूसरी ओर सीएम पंक Raw के एपिसोड में प्रोमो कट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच को हाइप किया। इसी बीच पंक ने बताया कि SmackDown के अगले एपिसोड में तीनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि रे मिस्टीरियो और LWO की इस समय अमेरिकन मेड और एल ग्रांडे अमेरिकानो से दुश्मनी चल रही है। रे और उनके पार्टनर ड्रैगन ली को लगता है कि अमेरिकानो असल में चैड गेबल हैं। WWE Raw के हालिया एपिसोड में एल ग्रांडे अमेरिकानो ने सिंगल्स मैच में ड्रैगन ली का सामना किया। अंत में उन्होंने ली का मास्क निकाल दिया और फिर उन्हें सबमिशन में होल्ड किया। ड्रैगन ने इसपर टैपआउट कर दिया।