"आप बहुत बड़े दोगले हैं"- WWE दिग्गज CM Punk से सलाह मिलने के बाद चैंपियन ने कहे कड़े शब्द, मुंहतोड़ जवाब देकर चौंकाया

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक पर चैंपियन ने साधा निशाना
WWE दिग्गज सीएम पंक पर चैंपियन ने साधा निशाना

Roxanne Perez Disrespects CM Punk: WWE NXT Battleground 2024 में रॉक्सेन परेज़ (Roxanne Perez) ने ऐतिहासिक चैंपियनशिप मैच में जीत दर्ज की। उनका सामना TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस (Jordynne Grace) से देखने को मिला था। इस मुकाबले में कुछ दखल के चलते परेज़ ने जीत हासिल की और चैंपियनशिप रिटेन रखी। इसी मैच के बाद सीएम पंक द्वारा दी गई सलाह पर रॉक्सेन ने उनकी बेइज्जती कर दी।

अपनी जीत के बाद बैकस्टेज रॉक्सेन परेज़ ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि किसी को उनकी जीत पर भरोसा नहीं था। उन्होंने कहा,

"आप मुझे अभी बताइए, क्या आप यह देखकर सरप्राइज हैं? जरूर आप यह (जीत) देखकर चौंक गई हैं। हर कोई सरप्राइज है लेकिन ऐसा क्यों? मैं एकदम अलग हूं। मेरे जैसा कोई नहीं है।"

सीएम पंक ने दखल दिया और यहां रॉक्सेन परेज़ को सलाह देते हुए मोटिवेट करने की कोशिश की। उन्होंने कहा,

"एक सेकेंड, शांत हो जाइए। आप किसी कारण से चैंपियन हैं और आप यहां मौजूद सभी विमेंस स्टार्स से आगे हैं। आप TNA नॉकआउट्स से भी बहुत ऊपर हैं लेकिन मैच में आप लकी थीं। मैं चाहता हूं कि आप इसपर (चैंपियनशिप) फोकस करें। मैं चाहता हूं कि आप यह दिखाएं कि आप कौन हैं और साबित करें कि आप एकदम अलग हैं। आपको कुछ अलग बनने की जरूरत नहीं है।"

रॉक्सेन परेज़ ने अपने फेवरेट रेसलर सीएम पंक को ही मुंहतोड़ जवाब देते हुए दोगला कह दिया। उन्होंने कहा,

"सलाह के लिए धन्यवाद। आप बहुत बड़े दोगले हैं।"

आप नीचे यह इंटरव्यू देख सकते हैं:

WWE NXT Battleground में किस तरह से रॉक्सेन परेज़ की हुई जीत?

Battleground 2024 में TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में रॉक्सेन परेज़ को कड़ी टक्कर दी। उनकी जीत की संभावना ज्यादा लग रही थी। अचानक टैटम पैक्सली आईं और TNA नॉकआउट्स चैंपियनशिप लेकर भागने लगीं। उन्हें रोकने के लिए ऐश बाय एलिगेंस उर्फ डैना ब्रुक ने एंट्री की। दोनों के बीच झड़प देखने को मिली।

जॉर्डिन ग्रेस ने रिंगसाइड पर आकर ऐश और टैटम दोनों पर हमला कर दिया। जब वो रिंग में आईं, तो परेज़ ने रिकवर कर लिया। उन्होंने ग्रेस को पॉप रॉक्स मूव देकर पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications