WWE दिग्गज CM Punk ने वर्कआउट की शानदार तस्वीर पोस्ट करके खींचा फैंस का ध्यान, जबरदस्त शेप में करेंगे वापसी?

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक की शानदार तस्वीर सामने आई
WWE दिग्गज सीएम पंक की शानदार तस्वीर सामने आई

CM Punk: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) अभी चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। वो रेसलमेनिया (WrestleMania 40) इवेंट को मिस करने वाले हैं। साफ तौर पर पंक को हर कोई जल्द ही वापसी करते हुए देखना चाहता है। अब बेस्ट इन द वर्ल्ड से जुड़ी एक जबरदस्त तस्वीर सामने आ रही है और इसने सभी को आश्वासन दिया है कि सीएम पंक बेहतर होकर ही वापसी करने वाले हैं।

सीएम पंक ने थोड़े समय पहले अपने वर्कआउट से जुड़ी एक शानदार फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसमें उनके चोटिल हाथ में कास्ट लगा हुआ दिख रहा था। इसमें गौर करने वाली बात यह थी कि पंक काफी अच्छे शेप में नज़र आ रहे हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड साफ तौर पर चोटिल होने के बाद जल्द ही वापसी करने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं और जिम में भी पसीना बहा रहे हैं। पंक बेहतर फिजिक के साथ वापसी कर सकते हैं।

आप नीचे सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज CM Punk कब चोटिल हुए थे?

सीएम पंक ने 2024 के Royal Rumble मैच द्वारा WWE टीवी पर लगभग 10 साल बाद वापसी की। उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वो चोटिल हो गए। उन्होंने मैच में अंत तक सर्वाइव किया लेकिन कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट करके बड़ी जीत हासिल कर ली। रंबल के बाद Raw के अगले ही एपिसोड में सीएम पंक ने चोट के बारे में अपडेट दिया।

सीएम पंक ने बताया कि उन्हें कोहनी में गहरी चोट आई है और अब महीनों तक वो एक्शन से दूर रहेंगे। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने यह भी बताया कि वो WrestleMania 40 भी मिस करने वाले हैं। इसके बाद पंक ने सर्जरी कराई और अब वो लगातार सोशल मीडिया पर वर्कआउट से जुड़ी चीज़ें पोस्ट करते हुए फैंस को अपडेट देते रहते हैं।

सीएम पंक के चोटिल होने के बाद WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के प्लान में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला। सैथ रॉलिंस अब WrestleMania 40 में जल्द ही होने वाले मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ टाइटल को दांव पर लगाने वाले हैं। उम्मीद है कि पंक वापसी करने के बाद वर्ल्ड टाइटल की स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now