WWE दिग्गज CM Punk की वापसी की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब और किस शो में आएंगे नज़र?

WWE दिग्गज सीएम पंक मेंस Royal Rumble 2024 मैच में उतरने वाले हैं
WWE दिग्गज सीएम पंक मेंस Royal Rumble 2024 मैच में उतरने वाले हैं

CM Punk: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के Day 1 स्पेशल एपिसोड का आयोजन किया। Raw Day 1 में द रॉक (Ths Rock) ने वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया। वहीं, मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच देखने को मिला। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि सीएम पंक (CM Punk) रेड ब्रांड के इस खास शो में नज़र नहीं आए थे।

अब WWE ने बड़ा ऐलान करते हुए सीएम पंक की Raw में वापसी की तारीख का खुलासा कर दिया है। बता दें, पंक की अगले हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी होने जा रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह चीज़ साफ नहीं की है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड Raw में वापसी के बाद क्या करने वाले हैं। जैसा कि हमने बताया कि सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर को हराया था और ड्रू शायद इस हार के साथ ही वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से बाहर हो चुके हैं।

अगर ऐसा है तो रॉलिंस Raw में मैकइंटायर से ध्यान हटाकर सीएम पंक के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, पंक पिछले हफ्ते लाइव इवेंट्स में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उन्होंने अभी तक टीवी पर एक भी मैच नहीं लड़ा है। यही कारण है कि अगर वॉइस ऑफ वॉइसलेस अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद मैच लड़ते हैं तो इस शो में चार चांद लग जाएंगे।

WWE दिग्गज CM Punk की वापसी के अलावा अगले हफ्ते Raw के लिए और क्या-क्या ऐलान किया गया है?

WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए सीएम पंक की वापसी के अलावा दो बड़े मैचों का ऐलान किया गया है। बता दें, अगले हफ्ते पाइपर निवेन & चेल्सी ग्रीन को केडन कार्टर & कटाना चांस के खिलाफ टाइटल रीमैच मिलने वाला है। इसके अलावा Raw के इस एपिसोड में कोडी रोड्स vs शिंस्के नाकामुरा रीमैच भी होने वाला है। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पिछले मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ था और उम्मीद है कि इस बार मैच का बेहतर अंत देखने को मिल पाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now