WWE दिग्गज CM Punk ने मौजूदा चैंपियन से चल रही गहमागहमी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया क्यों झेलनी पड़ रही है नफरत?

cm punk wwe seth rollins
CM Punk ने WWE के मौजूदा चैंपियन को लेकर बड़ा बयान दिया

CM Punk: WWE Survivor Series WarGames 2023 में सीएम पंक (CM Punk) की वापसी से सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए थे। वहीं कुछ हफ्तों पहले रॉ (Raw) में हुए उनके कन्फ्रंटेशन के दौरान रॉलिंस ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो पंक से नफरत करते हैं। अब पंक ने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के साथ चल रही गहमा-गहमी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

CM Punk हाल ही में The Jackie Redmond's Show पर गेस्ट बनकर आए, जहां उनसे पूछा गया कि सैथ रॉलिंस उन्हें अपना दुश्मन क्यों समझ रहे हैं। इसका जवाब देते हुए पंक ने कहा:

"ऐसा शायद इसलिए हुआ है क्योंकि मैंने वो सब किया है जो वो कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने वो सबकुछ नहीं किया है जो मैं कर चुका हूं। मैं सोचता हूं कि हम दोनों के बीच काफी समानताएं हैं, लेकिन हमारे बीच एक बड़ा अंतर ये है कि मैं उनका जिक्र किए बिना अपने करियर के बारे में बात कर सकता हूं। वो मेरा नाम लिए बिना अपने करियर को बयां नहीं कर सकते। मैं जानता हूं कि उन्होंने कैसा सफर तय किया है और मुझे लगता है कि वो खुद को हमेशा छोटा भाई मानते रहे हैं, लेकिन मैंने उन्हें कभी इस रूप में नहीं देखा है। मैंने हमेशा उन्हें अपने साथी रेसलर के रूप में देखा है। वो मुझसे नफरत करते हैं।"

youtube-cover

WWE के एक हालिया शो में CM Punk ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे

लॉस एंजेलिस में हुए एक हाउस शो में CM Punk की भिड़ंत डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुई थी। उस मैच के बाद पंक ने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए बताया था कि वो 2024 मेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहते हैं। इस बीच उन्होंने कोडी रोड्स पर भी तंज कसते हुए कहा:

"मैं जनवरी महीने के अंत में Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाला हूं। काश कि यहां कोई साइन लटक रहा होता, मैं जिसकी ओर इशारा कर पाता। मैं अपने दिल पर हाथ रख लेता हूं क्योंकि मेरे सभी फैंस यहीं पर वास करते हैं और सबको बता देना चाहता हूं कि मैं रंबल विजेता बनने वाला हूं। मैंने जो शुरू किया था, उसे खत्म करते हुए WrestleMania को मेन इवेंट करूंगा। ये मेरी कहानी का अंत नहीं होगा, मुझे माफ करना कोडी रोड्स। ये मेरे शानदार सफर की शुरुआत मात्र होगी।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications