WWE Raw में CM Punk के सैगमेंट में आखिरी समय पर हुए बदलाव का हुआ खुलासा, जानिए Raw में दिग्गज की वापसी के बाद माहौल में कैसे बदलाव हुआ?

cm punk raw promo plans
सीएम पंक के WWE Raw में प्रोमो को लेकर बड़ा खुलासा

CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) ने WWE Survivor Series WarGames 2023 में वापसी की थी, जहां उन्हें कोई सैगमेंट या प्रोमो कट करने का मौका नहीं मिल पाया था। रॉ (Raw) में इस हफ्ते मेन इवेंट मैच के बाद उन्होंने एक शानदार प्रोमो कट किया था। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि असली प्लान के मुताबिक पंक के प्रोमो को अलग तरह से बुक किया जाना था।

उन्होंने अपने प्रोमो में कई विषयों पर बात की, लेकिन अब PWinsider ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि CM Punk को प्रोमो कट करने के लिए ज्यादा समय मिलने वाला था। रिपोर्ट में कहा गया:

"ऐसा बताया गया है कि सीएम पंक को प्रोमो कट करने के लिए ज्यादा समय दिया जाना था, लेकिन रैंडी ऑर्टन vs डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच के लंबा चलने से प्लान में बदलाव करना पड़ा था। WWE टीवी पर ऐसा होना कोई नई बात नहीं है, इसी कारण पंक के प्रोमो और उसकी समसयसीमा को छोटा कर दिया गया था।"

CM Punk की WWE में वापसी से काफी लोग खुश नहीं थे

CM Punk की Survivor Series 2023 में वापसी के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी थी। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उनके रिटर्न से WWE में कई सुपरस्टार्स खुश नहीं थे, लेकिन ये भी कहा गया है कि पंक से मिलने के बाद उन रेसलर्स के विचारों में बदलाव भी देखा गया था।

दूसरी ओर Raw की बात करें तो WrestleVotes ने सोशल मीडिया पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि रेड ब्रांड में बैकस्टेज का माहौल बहुत खुशनुमा रहा था। ये भी खुलासा किया गया कि लॉकर रूम में रेसलर्स का एनर्जी लेवल शानदार रहा।

आपको याद दिला दें कि पंक की Survivor Series 2023 में वापसी के बाद सोशल मीडिया पर सैथ रॉलिंस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा जा सकता था कि वो पंक की वापसी से बिल्कुल खुश नहीं हैं। उनके अलावा ड्रू मैकइंटायर भी पंक के प्रति नेगेटिव रिएक्शन के चलते सुर्खियों में बने हुए थे। खैर अब बैकस्टेज माहौल अच्छा है जो सबके लिए एक अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now