Cm Punk Workout Video: सीएम पंक WWE टीवी पर 10 साल बाद अपना पहला सिंगल्स मुकाबला लड़ने के लिए तैयार हैं। समरस्लैम (SummerSlam) 2024 में उनका मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। WWE YouTube चैनल पर अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खास तैयारी करते हुए दिख रहे हैं।
पिछले साल नवंबर में पंक ने WWE में धमाकेदार वापसी की थी। इस साल की शुरूआत में मेंस Royal Rumble मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इस इंजरी की जिम्मेदारी ड्रू मैकइंटायर ने ली। दोनों के बीच अभी तक इसके बाद से राइवलरी शानदार रही है। पंक अब इन-रिंग एक्शन के लिए तैयार हो गए हैं। फैंस इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
SummerSlam 2024 से पहले Raw का अंतिम एपिसोड सैंट पॉल, मिनेसोटा में हुआ। पंक यहां पर फिट होने के बाद तैयारी करते हुए दिख रहे हैं। रोप्स के सहारे वो अपने आपको मैकइंटायर के खिलाफ मैच के लिए मजबूत कर रहे हैं। पंक ने कहा कि 24 साल पहले उन्होंने मिनेसोटा से ही रेसलिंग की शुरूआत की थी।
पंक ने इसके बाद हंसते हुए अपने हाथ में टेप चिपकाया और उन्होंने मिनेसोटा फैंस को एक शो देने का वादा किया। उन्होंने अपनी बांंह पूरी तरह फिट होने की बात भी कही। सीएम ने फिर अपने प्रतिद्वंदी ड्रू को लेकर भी बयान दिया। आप उनका Raw का ये खास वीडियो नीचे देख सकते हैं।
क्या WWE SummerSlam 2024 में सीएम पंक की जीत होगी?
SummerSlam 2024 में पंक और मैकइंटायर के बीच मैच बहुत ही धमाकेदार होगा। इस मुकाबले में गेस्ट रेफरी की भूमिका में सैथ रॉलिंस रहेंगे। वो कुछ ना कुछ बवाल जरूर खड़ा करेंगे। पंक ने ड्रू को अभी तक बहुत नुकसान पहुंचाया है। उनकी वजह से मैकइंटायर को कुछ बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
पंक और ड्रू के बीच सिंगल्स मैच का इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे थे। ड्रू ने उन्हें बुरी तरह हराने का दावा किया है। सीएम भी 10 साल बाद बड़ी जीत हासिल करने के बारे में सोच रहे होंगे। अब देखना होगा कि इन दोनों का मुकाबला किस अंदाज में खत्म होगा।