WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का किसके खिलाफ होगा रिटायरमेंट मैच? बड़ा नाम आया सामने

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के आखिरी विरोधी का नाम आया सामने (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के आखिरी विरोधी का नाम आया सामने (Photo: WWE.com)

Goldberg final opponent possibly revealed: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने नवंबर में हुए क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) से पहले फैंस को यह कहकर चौंका दिया था कि उनका रिटायरमेंट मैच 2025 में देखने को मिलने वाला है। अब रिपोर्ट में जानकारी आई है कि एक जाने पहचाने विरोधी के साथ उनका आखिरी मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। गोल्डबर्ग ने Elimination Chamber 2022 के बाद से कंपनी की रिंग में मुकाबला नहीं लड़ा है।

Ad

यहां उन्होंने रोमन रेंस को उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। गोल्डबर्ग ने इसके बाद एक बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में इस साल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह Bad Blood 2024 में रिंगसाइड थे, जहां पर उनके और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच सैगमेंट हो गया था। इसके चलते किंग जनरल ने दिग्गज की बेइज्जती की थी। फैंस इन दोनों के बीच मैच इस पल के बाद से देखने को उत्सुक हैं।

WWE ने अब तक ना तो गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच में मैच की घोषणा की है और ना ही द मिथ के आखिरी विरोधी का नाम जाहिर किया है। इसके बावजूद 4YouWrestling ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ही गोल्डबर्ग के विरोधी हो सकते हैं। इस समय तो गोल्डबर्ग टीवी पर नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसमें बदलाव भी हो सकता है।

Ad

WWE Saturday Night's Main Event 2024 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे गुंथर

गुंथर 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले Saturday Night's Main Event 2024 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। WWE चाहे तो इसके दौरान ही इस स्टोरी को बिल्ड करना शुरू कर सकती है, जिसको फिर Royal Rumble 2025 से लेकर WrestleMania 41 तक ले जाया जा सकता है। वैसे गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच पल दो महीने पहले Bad Blood 2024 में देखने को मिला था। यह देखना होगा कि क्या वाकई ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ही WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग के आखिरी विरोधी होंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications