"मैं उन्हें Royal Rumble मैच जीतते हुए देखना चाहता हूं" - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के संभावित दुश्मन को लेकर की भविष्यवाणी

roman reigns possible challenger royal rumble 2024
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के संभावित चैलेंजर को लेकर बड़ा बयान दिया

WWE: WWE Survivor Series 2023 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने वापसी करते हुए करीब 18 महीनों में पहला मैच लड़ा, जहां उन्होंने मेंस WarGames मैच में बेबीफेस टीम का साथ दिया और जीत भी दर्ज की थी। अब WWE दिग्गज केविन नैश (Kevin Nash) ने बताया है कि चीज़ें उनके हाथों में होती तो वो स्टोरीलाइंस को कैसे बुक करते।

Kliq This पॉडकास्ट पर केविन नैश ने बताया कि वो रैंडी ऑर्टन को 2024 मेंस Royal Rumble मैच में संभावित विजेता के रूप में देख रहे हैं, जिसके बाद उनका Roman Reigns के साथ मैच हो सकता है। उन्होंने ऑर्टन की 15वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत की संभावना जताते हुए कहा:

"अब रैंडी ऑर्टन वापस आ गए हैं और मैं उनकी Royal Rumble मैच में जीत की उम्मीद कर रहा हूं। वो जॉन सीना और रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल्स जीतने के रिकॉर्ड से एक चैंपियनशिप जीत दूर रह जाएंगे। इस रिकॉर्ड को स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। रैंडी ने कहा था कि वो वापस आएंगे और कम से कम 10 सालों तक रेसलिंग करते रहेंगे।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि ऑर्टन साल 2020 में 14वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। उन्होंने Hell in a Cell 2020 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड टाइटल जीतने के मामले में ट्रिपल एच की बराबरी की थी। वो अब SmackDown में आ गए हैं और द ब्लडलाइन से बदला पूरा करने के मिशन पर निकले हैं।

Kevin Nash ने WWE में 2 बड़ी स्टोरीलाइंस को शुरू करने की इच्छा जताई

केविन नैश के अनुसार अगर WrestleMania 40 के लिए रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जाता है तो ऐसी स्थिति में कोडी रोड्स को अपना ध्यान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस पर लगाना होगा। इसके अलावा उन्होंने केविन ओवेंस और सीएम पंक की फिउड देखने की इच्छा भी जताई है।

उन्होंने कहा:

"अगर रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का प्लान बनता है तो मैं ऐसी स्थिति में सैथ रॉलिंस vs कोडी और केविन ओवेंस vs सीएम पंक फिउड देखना चाहूंगा।"

फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि केविन ओवेंस बहुत जल्द मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल को चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन टाइटल शॉट पाने के लिए उन्हें 8 सुपरस्टार्स से सुसज्जित टूर्नामेंट को जीतना होगा

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now