"Ronda Rousey के पास अपने मैचों का नतीजा बदलने का पावर है" - WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

पूर्व Raw & SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी
पूर्व Raw & SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी

WWE: WWE के पास कुछ प्रोटेक्टेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें अक्सर ही जीत के लिए बुक किया जाता है। रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) भी इन्हीं सुपरस्टार्स में शामिल हैं। रोंडा राउज़ी के WWE छोड़ने की अफवाहों के बीच दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने उनके बारे में बात करते हुए कहा कि रोंडा के पास मैचों का नतीजा चुनने की आजादी है।

रोंडा राउज़ी को SummerSlam में MMA Rules मैच में शेना बैज़लर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही शायद रोंडा ने अपने प्रो रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया है। कर्ट एंगल इस मैच में रोंडा राउज़ी के शेना बैज़लर से हारकर उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए रोंडा से काफी प्रभावित हैं।

youtube-cover

रोंडा राउज़ी के पूर्व रिंग पार्टनर कर्ट एंगल का मानना है कि रोंडा के बहुत बड़ी स्टार होने की वजह से उनका WWE में बैकस्टेज काफी प्रभाव है और इस वजह से वो मैच के नतीजे को अपने हिसाब से बदलने की क्षमता रखती हैं। कर्ट एंगल ने अपने पॉडकास्ट पर रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर के बीच SummerSlam में हुए मैच के बारे में बात करते हुए कहा-

"आप जानते हैं? मुझे लगता है कि यह काफी कूल है। रोंडा को यह करने की जरूरत नहीं थी। रोंडा यह फैसला ले सकती हैं कि उन्हें मैच जीतना या हारना है। मुझे लगता है कि यह रोंडा और शेना के बीच टीम एफर्ट था।"

कर्ट एंगल ने WWE SummerSlam में किए परफॉर्मेंस के लिए रोंडा राउज़ी की तारीफ की

रोंडा राउज़ी ने काफी कम समय में WWE में अपनी खास पहचान बनाई और वो इस दौरान 3 मौकों पर विमेंस टाइटल भी जीतने में कामयाब रहीं। रोंडा राउज़ी के मेनस्ट्रीम अपील ने WWE की भी मदद की और कंपनी ने रोंडा को विमेंस डिवीजन के चेहरे के रूप में पुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कर्ट एंगल ने कहा कि रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड्स रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने टीम के रूप में काफी शानदार काम किया। इस वजह से SummerSlam के बाद शेना बैज़लर को WWE में बड़ा स्टार बनने में मदद मिली। कर्ट एंगल ने कहा-

"रोंडा राउज़ी ने शेना बैज़लर को लोकप्रिय होने में मदद की। लेकिन मुझे लगता है कि शेना बैज़लर को बड़ा स्टार बनाने के लिए रोंडा का अपना स्पॉट देना काफी कूल चीज़ थी। इसके लिए आपको रोंडा को क्रेडिट देने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now