'ना कंफर्म करूंगा...'- Brock Lesnar से बात होने वाले सवाल पर WWE दिग्गज का अटपटा जवाब

WWE
WWE हॉल ऑफ फेमर का खास बयान (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Addressed Talking To Brock Lesnar Or Not: WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी नहीं हुई है। हालांकि, आए दिन उन्हें लेकर अटकलें और अफवाहें सामने आती रहती हैं। आप सभी जानते हैं कि द बीस्ट WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। उनकी सफलता के पीछे पॉल हेमन का बहुत बड़ा रोल रहा है। वो हेमन गाय हैं। साल 2020 के बाद से हेमन ने लैसनर का साथ छोड़कर रोमन रेंस के साथ काम करना शुरू किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में हॉल ऑफ फेमर से पूछा गया कि वो इन दिनों लैसनर से बात करते हैं या नहीं। इसका काफी अटपटा जवाब उन्होंने दिया।

Ad

साल 2024 की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर की वापसी कंपनी में होने वाली थी लेकिन प्लान बदल दिया गया। दरअसल एक विवाद में लैसनर का नाम सामने आ गया था। इसके बाद कंपनी ने उनसे दूरी बना ली थी। अब धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वो बहुत जल्द वापसी करते हुए दिख सकते हैं। साल 2025 में किसी खास मौके पर उनकी रिंग में एंट्री देखने को मिल सकती है। फैंस भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

CBS Sports को दिए गए इंटरव्यू में पॉल हेमन से ब्रॉक लैसनर को लेकर कई सवाल पूछे गए थे। उनसे ये भी पूछा गया कि क्या उनकी द बीस्ट से बात होती है। जवाब में हेमन ने कहा,

इंंसान के प्रति लव और प्रशंसा, इंसान के पूर्ण डर और एक हेल्दी डोज के आधार पर, मैं इस ग्रह में ब्रॉक लैसनर नाम की एक प्रजाति की मौजूदगी के बारे में अपने ज्ञान को ना तो कंफर्म करूंगा और ना ही इंकार करूंगा।
Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में पॉल हेमन ने कराई थी सीएम पंक की वापसी

WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड बहुत शानदार रहा था। पॉल हेमन ने पहले खुद वापसी की और फिर धमाकेदार अंदाज में सीएम पंक की एंट्री भी कराई। Survivor Series 2024 में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के 5वें सदस्य पंक होंगे। रोमन रेंस रेंस की टीम का मुकाबला सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन से होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications