"एक, दो, तीन"- WWE Bash in Berlin 2024 में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के अंत की दिग्गज ने की भविष्यवाणी, आया बड़ा बयान

WWE दिग्गज ने Bash in Berlin वाले मैच को लेकर दिया बड़ा बयान (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज ने Bash in Berlin वाले मैच को लेकर दिया बड़ा बयान (Photos: WWE.com)

Finish Predicted for World Heavyweight Championship Match: WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के फिनिश को लेकर अपने विचार रखे हैं। गुंथर ने यह चैंपियनशिप SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर जीती थी।

इसके बाद हुए Raw एपिसोड में रैंडी ऑर्टन टीवी पर गुंथर के सैगमेंट के दौरान नजर आए थे और उन्होने चैंपियन को उनके टाइटल के लिए Bash in Berlin 2024 में चैलेंज किया था, जिसको किंग जनरल ने स्वीकार कर लिया था। Busted Open पॉडकास्ट में इस मैच के फिनिश को लेकर बात करते हुए बुली रे ने भविष्यवाणी की और कहा,

"एक रिक फ्लेयर और रिकी स्टीमबोट वाला फिनिश ही यहां ज्यादा सही लग रहा है। क्या मैं चाहता हूं कि गुंथर, रैंडी ऑर्टन को हरा दें? हां! क्या मैं चाहता हूं कि गुंथर, रैंडी ऑर्टन को अपने फिनिशर से हराएं, जहां गुंथर, रैंडी को कवर करें, एक, दो, तीन और ऑर्टन अब भी अपनी पीठ के बल हों? बिल्कुल नहीं। क्या आप जानते हैं कि मैं कैसे गुंथर को जीतते हुए देखना चाहता हूं? एक स्मॉल पैकेज, एक इनसाइड क्रैडल, या फिर एक बैकस्लाइड के साथ। मैं दोनों के बीच लगातार दुश्मनी देखना चाहता हूं, काउंटर को काउंटर मिले, मूव को मिले मूव और फिर एकदम से, एक छोटी सी चीज होती है, जहां गुंथर, रैंडी ऑर्टन के कंधों को तीन और एक क्वार्टर सेकेंड तक नीचे रख सकते हैं।"

आप उनकी बातचीत को यहां पर देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE में पहले कब लड़ चुके हैं गुंथर और रैंडी ऑर्टन?

WrestleMania XL में सैमी ज़ेन के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारने के बाद गुंथर ने अपना ध्यान King of the Ring बनने पर लगाया और Raw में इसके लिए हुए टूर्नामेंट में अपने सभी विरोधियों को हराकर वह इसके फाइनल में पहुंचे थे। वहीं SmackDown से रैंडी ऑर्टन भी अपने सभी विरोधियों को हराकर फाइनल में पहुंचे थे।

WWE King and Queen of the Ring 2024 में इन दोनों के बीच इस King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल मैच लड़ा गया था, जहां पर गुंथर ने रैंडी ऑर्टन को तीन काउंट के लिए पिन कर दिया था। इस दौरान एक विवाद हुआ था, क्योंकि पिन करते समय रैंडी का एक कंधा हवा में था। इस फैसले पर बाद में ट्रिपल एच ने भी अपने विचार रखे थे। इस टूर्नामेंट को जीतने के चलते गुंथर को SummerSlam 2024 में एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिला था, जहां वह तब के चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को हराने में सफल रहे थे

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now