Randy Orton Breaks Silence John Cena Loss: WWE Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने जॉन सीना (John Cena) का सामना किया था। दोनों के बीच मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। यह मैच एकदम तगड़ा रहा और कुछ अच्छे मूव्स का उपयोग हुआ। अंत में जॉन सीना ने चीटिंग से जीत दर्ज कर ली। रैंडी इस बार के बाद से चुप थे लेकिन अब उनका दिल तोड़ने वाल़ा बयान आया है।
WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर Backlash 2025 का व्लॉग डाला। इसी बीच रैंडी ऑर्टन भी दिखाई दिए और उन्होंने अपनी हार को लेकर बात की। वो बेहद निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य और दोस्त एरीना में मौजूद थे और उनके सामने वर्ल्ड चैंपियन बनना खास पल होता। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए,
"मैंने सही मायने में सोचा था कि मैं अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के तौर पर घर वापस जाऊंगा। मुझे माफ कर दीजिए। मैं बता नहीं सकता कि यह फीलिंग कितनी ज्यादा खराब है। इन सभी चीजों के बीच मेरी पत्नी और मेरे बच्चे आगे वाली रो में थे। मेरे माता-पिता भी मौजूद थे। कुछ दोस्त और परिवार के सदस्य भी इंटरप्राइज सेंटर में आए थे। मैंने अपनी 8 साल की बेटी ब्रुकलिन को देखा। वो काफी उत्साहित थीं। काश में 15वीं बार उस चैंपियनशिप के साथ घर जाता।"
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE Backlash 2025 के बाद क्या होगा रैंडी ऑर्टन का अगला कदम?
रैंडी ऑर्टन को Backlash 2025 में बड़ी हार मिली और अब उनके अगले कदम पर फैंस की नजर बनी हुई है। देखा जाए तो रैंडी के लिए जॉन के खिलाफ स्टोरी को जारी रखा सही विकल्प होगा। अगर मैच में रेफरी की हालत खराब नहीं होती और आर-ट्रुथ का दखल नहीं होता, तो रैंडी ऑर्टन चैंपियन होते हैं। चीटिंग से मिली यह हार रैंडी को पसंद नहीं आई होगी। इसी वजह से उन्हें अब सीना के खिलाफ दुश्मनी जारी रखनी चाहिए और उन्हें दोबारा टाइटल के लिए चैलेंज करना होगा। Saturday Night's Main Event अब करीब है और इस इवेंट में उनके बीच रीमैच बुक करना सही विकल्प रह सकता है।