Randy Orton Gets Major Win: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल ही में रिंग में वापसी की। रैंडी काफी समय से एक्शन से बाहर थे और Elimination Chamber में उनकी वापसी देखने को मिली थी। अब स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने रिंग में महीनों बाद पहला मैच लड़ा और बड़ी जीत अपने नाम कर ली।
SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन का सामना पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज से देखने को मिला। पिछले हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा मैच ऑफिशियल हो गया था। रैंडी ने मैच की शुरुआत में हेज से हाथ मिलाने का प्रयास किया। कार्मेलो ने इंकार कर दिया और इसके बाद रैंडी ने उनपर जबरदस्त हमला किया। दोनों के बीच मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन रैंडी ने ज्यादातर समय डॉमिनेट किया।
कार्मेलो हेज के पास मोमेंटम था लेकिन वाइपर ने अचानक उनके ऊपर RKO लगा दिया और पिन करके धमाकेदार मैच में बड़ी जीत अपने नाम कर ली। रैंडी ने इसी के साथ 134 दिनों बाद अपना पहला मैच लड़ा और विरोधी को धूल चटाई। वो आखिरी बार 1 नंवबर 2025 को SmackDown के एपिसोड का हिस्सा बने थे। इस शो में उन्होंने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर गुंथर और लुडविग कायजर को हराया था। रैंडी को अब कार्मेलो पर जीत के साथ तगड़ा मोमेंटम मिल गया है।
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का हुआ ब्रॉल
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने कार्मेलो हेज पर जीत के बाद उनसे दोबारा हाथ मिलाने का प्रयास किया। इस बार भी कार्मेलो ने इंकार कर दिया। रैंडी ने इसी के चलते हेज पर दोबारा RKO लगाया। वो पंट किक देने की कोशिश में थे लेकिन केविन ओवेंस ने अचानक आकर कार्मेलो को रिंग के बाहर खींचा। रैंडी ने अपने कट्टर दुश्मन केविन पर इसके बाद हमला किया और दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला।
उन्हें लड़ते हुए देखकर फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। रैंडी के गुस्से को केविन कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे और इसी के चलते वो फैंस के बीच से भाग गए। रैंडी को अभी भी केविन ओवेंस से बदला लेना है। उन्हें अभी यह मौका नहीं मिल पाया लेकिन वाइपर आने वाले समय में केविन ओवेंस को WWE WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।