WWE में हाल ही में वापसी करने वाले पूर्व चैंपियन की जबरदस्त फिटनेस का राज सामने आया, दिग्गज के पिता ने किया खुलासा

randy orton fitness wwe
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के पिता ने दिया बड़ा बयान

WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने करीब डेढ़ साल इन-रिंग एक्शन से दूर रहने के बाद WWE Survivor Series WarGames 2023 में वापसी की थी। उनकी वापसी यादगार रही, लेकिन उनकी जबरदस्त बॉडी शेप को देखकर काफी लोग चौंक उठे थे। अब बॉब ऑर्टन जूनियर (Bob Orton Jr) ने अपने बेटे की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया है।

Ad

Sportskeeda Wrestling पर सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए बॉब ऑर्टन ने अपने बेटे रैंडी ऑर्टन की ट्रेनिंग को लेकर कहा:

"वो अच्छी शेप में हैं और काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं अक्सर उन्हें देखने के लिए जाता रहता हूं। खासतौर पर पिछले 7 या 8 महीनों की बात करूं तो उन्होंने जिम में बहुत मेहनत की है। वो वाकई में पहले से बेहतर दिखाई दे रहे हैं।"

बॉब ऑर्टन ने ये भी बताया कि 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने बाइक चलते हुए अपने कार्डियो को भी बेहतर बनाया है। उन्होंने कहा:

"वो वेटलिफ्टिंग करते और बाइक भी चला रहे थे। वो जिम में बहुत ज्यादा मेहनत करने पर ध्यान दे रहे हैं।"

youtube-cover
Ad

Bob Orton ने WWE दिग्गज Randy Orton को बहुत अच्छा इंसान बताया

रेसलिंग से बाहर की दुनिया की बात करें तो बॉब ऑर्टन ने अपने बेटे को बहुत अच्छा इंसान बताया है। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को एक फैमिली मैन बताते हुए कहा:

"आपको उन्हें बच्चों के साथ खेलते देखना चाहिए। वो अच्छे पिता हैं और सबके साथ सम्मानपूर्वक रहते हैं। वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं।"
Ad

जैसा कि हमने आपको बताया कि रैंडी ऑर्टन ने करीब डेढ़ साल बाद WWE Survivor Series 2023 में वापसी की थी, जहां उन्होंने कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और जे उसो के साथ टीम बनाकर द जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर की जोड़ी को हराने में सफलता पाई थी। उस मैच में उन्होंने जेडी मैकडॉना को हवा में RKO लगाकर सबका दिल जीता था।

इसके अलावा Raw के हालिया एपिसोड में उनका सामना सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ था, जिसमें उन्होंने जीत प्राप्त की थी। वहीं फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि द वाइपर इस हफ्ते SmackDown में भी अपीयरेंस देने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications