जानिए WWE SmackDown में वापसी से पहले 14 बार के पूर्व चैंपियन ने क्या कहा? 4 शब्दों में दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

randy orton wwe smackdown
रैंडी ऑर्टन ने WWE SmackDown में वापसी से पहले खास प्रतिक्रिया दी

WWE: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में वापसी की थी, जहां उन्होंने मेंस WarGames मैच में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और 3 अन्य बेबीफेस सुपरस्टार्स का साथ देकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।। हाल ही में ऐलान किया गया था कि द वाइपर स्मैकडाउन (SmackDown) में भी आने वाले हैं, लेकिन अपने अपीयरेंस से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर खास प्रतिक्रिया दी है।

WWE ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए ऐलान किया था कि रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते SmackDown में आने वाले हैं। अब द वाइपर ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा:

"पहले से बहुत बेहतर।"

आपको याद दिला दें कि रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए द जजमेंट डे के मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ा था। मैच के दौरान जेडी मैकडॉना ने इंटरफेयर किया, लेकिन वो डॉमिनिक को हार से नहीं बचा पाए थे

WWE SmackDown में वापसी से पहले Randy Orton को मिली थी धमकी

आपको याद दिला दें कि Survivor Series 2023 में रिटर्न से पूर्व रैंडी ऑर्टन ने आखिरी मैच SmackDown में ही लड़ा था। इसलिए इस हफ्ते वो डेढ़ साल बाद ब्लू ब्रांड में वापसी कर रहे होंगे, लेकिन वापसी से पहले एक फेमस सुपरस्टार ने उन्हें चेतावनी दी थी।

आपको याद दिला दें कि Survivor Series 2023 में सैंटोस इस्कोबार भी एक्शन में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने ड्रैगन ली को सिंगल्स मैच में हराया था। उन्होंने हाल ही में The Bump को दिए इंटरव्यू में द वाइपर को SmackDown में ना आने की धमकी देते हुए कहा:

"मैंने सुना है कि रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते SmackDown में आने वाले हैं, क्या ये खबर सही है? मैं उम्मीद करता हूं कि वो यहां ना आएं। मैं जानता हूं कि वो एक लैजेंड किलर हैं, लेकिन मैंने भी हाल ही में एक लैजेंड को ब्रेक पर भेज दिया है। मैं ऑर्टन की भी बुरी हालत नहीं करना चाहता। अगर रैंडी ऑर्टन मेरे इंटरव्यू को देख रहे हैं तो मैं उन्हें यही संदेश देना चाहता हूं कि वो SmackDown में आने की गलती ना करें।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now